JEE एडवांस्ड AAT का परिणाम 24 जून को होगा जारी, 21 जून को हुई थी परीक्षा
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी 24 जून को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE एडवांस्ड) आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) का परिणाम जारी करेगा। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। AAT परीक्षा 21 जून को हुई थी और महज 3 दिन बाद परीक्षा के नतीजे घोषित होंगे। कटऑफ से ज्यादा अंक लाने वाले परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा। इससे पहले 18 जून को IIT गुवाहाटी ने JEE एडवांस्ड का परिणाम जारी किया था।
ऐसे देख सकेंगे परिणाम
AAT परीक्षा का परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले IIT JEE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर JEE एडवांस्ड AAT 2023 परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। उम्मीदवार इसे डाउनलोड करके रख सकते हैं। परिणाम में उम्मीदवार का नाम, पंजीकरण संख्या, वर्ग और योग्यता स्थिति का विवरण होगा। परिणाम के साथ अलग-अलग वर्गों के लिए कटऑफ अंक भी जारी किए जाएंगे।
21 जून को पेपर पेन मोड में हुई थी परीक्षा
IIT गुवाहाटी ने 18 जून को JEE एडवांस्ड परीक्षा का परिणाम जारी करने के बाद AAT परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया था। उम्मीदवारों को आवेदन के लिए केवल 1 दिन यानि 19 जून तक का समय दिया गया था। 21 जून को AAT परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पेन पेपर मोड में सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित हुई थी। AAT में उन्हीं परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था जो JEE एडवांस्ड परीक्षा पास कर चुके हैं।
AAT में अलग से रैंकिंग नहीं
JEE एडवांस्ड AAT की कोई अलग रैंकिंग नहीं होगी। सीटों का आंवटन पूरी तरह से JEE एडवांस्ड 2023 और BArch में श्रेणी वार अखिल भारतीय रैंक के आधार पर होगा। कटऑफ से ज्यादा अंक लाने वाले उम्मीदवारों को IIT खड़गपुर, IIT वाराणसी और IIT रूड़की के बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (BArch) कार्यक्रमों में प्रवेश मिल सकेगा। तीनों संस्थानों के तहत कुल 114 सीटें हैं, इनमें IIT रूड़की में 35 सीटें, IIT खड़गपुर में 43 और IIT वाराणसी में 26 सीटें हैं।
हर साल होती है AAT परीक्षा
BArch आर्किटेक्चर के क्षेत्र में 5 वर्षीय स्नातक डिग्री कोर्स है। देश के शीर्ष IIT संस्थान के BArch कार्यक्रम में दाखिले के लिए हर साल AAT परीक्षा होती है। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा का आयोजन IIT संस्थान द्वारा किया जाता है। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, ड्राइंग कौशल, 3D ज्ञान, रेखांकन, कल्पना और सौन्दर्य संवेदनशीलता से कुल 16 सवाल आते हैं। इन्हें हल करने के लिए 3 घंटे का समय मिलता है। परीक्षा अंग्रेजी भाषा में होती है।