Page Loader
राजस्थान: प्रधानमंत्री मोदी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा, बोले- विधायकों को मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं
राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा (तस्वीर: ट्विटर/@BJP4India)

राजस्थान: प्रधानमंत्री मोदी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा, बोले- विधायकों को मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं

लेखन गजेंद्र
May 10, 2023
03:39 pm

क्या है खबर?

राजस्थान में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक आबू रोड स्थित एक जनसभा में अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा, "ये कैसी सरकार है, जहां मुख्यमंत्री को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं? जहां विधायकों को अपने मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं? सब एक-दूसरे को अपमानित करने की होड़ में हैं। जब कुर्सी पूरे 5 साल संकट में ही पड़ी रही हो तो राजस्थान के विकास की किसे परवाह होगी?"

बयान

कुर्सी को बचाने और लूटने का खेल चल रहा- मोदी

मोदी ने कहा, "5 वर्षों से राजस्थान में राजनीतिक लड़ाई देख रहे हैं। जनता के हित की बजाय यहां कुर्सी लूटने और कुर्सी बचाने का खेल चल रहा है। राजस्थान में महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।" कोरोना वायरस का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, "जब 100 साल का सबसे बड़ा संकट आया, तब भी कांग्रेस ने वैक्सीन पर लोगों को भड़काया। कांग्रेस चाहती थी कि ज्यादा लोगों की मृत्यु हो और वो मोदी की गर्दन पकड़ सके।"

ट्विटर पोस्ट

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के अंश भाजपा ने ट्वीट किए