
यहां निकली 4,000 से ज्यादा पदों पर नौकरी, मिलेगा आकर्षक वेतन
क्या है खबर?
सरकारी नौकरी देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) के परमाणु ऊर्जा विभाग ने 4,000 से ज्यादा पदों पर आवेदन मंगाए हैं।
भर्ती अभियान के तहत टेक्निकल ऑफिसर, टेक्नीशियन, स्टाइपेंडरी ट्रेनी के पद भरे जाएंगे।
उम्मीदवाद 24 अप्रैल से आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 मई है।
उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले भर्ती अधिसूचना ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है।
पद
कितने पद भरे जाएंगे?
BARC की ओर से कुल 4,374 पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। इनमें से 212 पदों पर सीधी भर्ती होगी जबकि 4,162 पदों पर रिक्तियां प्रशिक्षण योजना के तहत भरी जाएंगी।
टेक्निकल ऑफिसर/C के 181 पद, साइंटिफिक असिस्टेंट/B के 7 पद, टेक्नीशियन/B के 24 पदों पर सीधी भर्ती होगी।
प्रशिक्षण योजना के तहत कैटेगरी 1 और कैटेगरी 2 में भर्ती होगी।
इसके तहत कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, बायोसाइंस में प्रशिक्षु, फिटर, मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, कारपेंटर, मोटर मेकेनिक के पदों पर भर्ती होगी।
वेतन
कितना वेतन मिलेगा?
टेक्निकल ऑफिसर/C के पद पर चयनित युवाओं को लेवल 10 के अनुसार 56,100 रूपये प्रतिमाह, साइंटिफिक असिस्टेंट/B के पद पर लेवल 6 के अनुसार 35,400 रूपये प्रतिमाह, टेक्नीशियन/B पद पर लेवल 3 के अनुसार 21,700 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
प्रशिक्षण योजना के तहत कैटेगरी 1 के पदों पर चयनित युवाओं को पहले वर्ष 24,000 और दूसरे वर्ष 26,000 रूपये प्रतिमाह भुगतान मिलेगा।
कैटेगरी 2 में चयनित युवाओं को पहले वर्ष 20,000 और दूसरे वर्ष 22,000 रूपये प्रतिमाह भुगतान मिलेगा।
योग्यता
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को संबंधित विषय में स्नातक/डिप्लोमा पास होना चाहिए।
प्रशिक्षण कैटेगरी 1 के लिए 19 से 24 साल के युवा और कैटेगरी 2 के लिए 18 से 22 साल के युवा आवेदन कर सकते हैं।
टेक्निकल ऑफिसर के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल, साइंटिफिक असिस्टेंट के लिए 30 साल और टेक्नीशियन के लिए 25 साल है।
इन तीनों पदों पर न्यूनतम आयु 18 साल निर्धारित की गई है।
चयन प्रक्रिया
क्या है चयन प्रक्रिया?
टेक्निकल ऑफिसर पदों पर इंटरव्यू के माध्यम से चयन होगा। साइंटिफिक असिस्टेंट और कैटेगरी 1 के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट पास करना होगा।
इसमें 40 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। इसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
टैक्नीशियन और कैटेगरी 2 के लिए उम्मीदवारों को पहले प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होगी, फिर एड्वांस्ड टेस्ट और स्किल टेस्ट आयोजित किया जाएगा।
प्रारंभिक परीक्षा में गणित, विज्ञान और सामान्य जागरूकता के सवाल पूछे जाएंगे।
आवेदन
कैसे करें आवेदन?
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें, इसके बाद रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें।
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर शुल्क का भुगतान करें।
कैटेगरी 1 और साइंटिफिक ऑफिसर पद के लिए आवेदन शुल्क 150 रूपये है।
कैटेगरी 2 और टैक्नीशियन पदों के शुल्क 100 रूपये है, जबकि टैक्निकल ऑफिसर पदों के लिए 500 रूपये का शुल्क देना होगा।
आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों को शुल्क में छूट मिलेगी।