Page Loader
दिल्ली: DSSSB के तहत स्कूलों में होगी 12,500 से ज्यादा पदों पर भर्ती
दिल्ली में 12,500 से ज्यादा शिक्षक पदों पर भर्ती (तस्वीरः फ्रीपिक)

दिल्ली: DSSSB के तहत स्कूलों में होगी 12,500 से ज्यादा पदों पर भर्ती

लेखन राशि
Apr 17, 2023
07:16 pm

क्या है खबर?

दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने एक अधिसूचना जारी की है। इसके मुताबिक, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) के तहत स्कूलों में 12,664 से ज्यादा शिक्षक पद खाली है। ये पद प्राइमरी शिक्षक (PRT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) के हैं। इन पदों को भरने के लिए जल्द ही भर्ती अधिसूचना जारी की जाएगी। ऐसे में उम्मीदवार भर्ती के लिए तैयारी शुरू कर दें। भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

पद

पदों की पोस्टवार जानकारी

जारी अधिसूचना में विषयवार और पोस्टवार रिक्तियों के बारे में जानकारी दी गई है। अभी शिक्षा विभाग में कुल 3,904 रिक्तियां हैं। 8,760 रिक्तियों को भरे जाने की मांग प्रक्रियाधीन है। इसमें PGT के 1,019, ड्रॉइंग शिक्षक के 190, असिस्टेंट प्राइमरी शिक्षक के 198 पद, TGT के 290, TGT विशेष शिक्षा के 68 पद, PGT विशेष शिक्षा के 16 पद, TGT कंप्यूटर शिक्षक के 388 पद, TGT शारीरिक शिक्षा शिक्षक के 56 पद, संगीत शिक्षक के 96 पद भरे जाएंगे।

प्रिंसिपल

शिक्षक ही नहीं, प्रिंसिपल पदों पर भी होगी भर्ती

3,904 रिक्त पदों में से प्रिंसिपल के 863 पद और वाइस प्रिंसिपल के 641 पद हैं। इसके अलावा प्रिंसिपल के 117 पद और वाइस प्रिंसिपल के 1,029 पदों पर विभागीय पदोन्नति की जाएगी। शिक्षा निदेशालय प्रिंसिपल के 363 और वाइस प्रिंसिपल के 131 पदों पर रिक्तियां भरने के लिए सरकार को मांग भी भेजेगा। अभी शिक्षण पदों के लिए 14 अलग-अलग वर्गों के लिए कुल 69,193 पद स्वीकृत हैं, इनमें खाली पदों को भरा जाएगा।

योग्यता

कौन कर सकेगा आवेदन?

DSSSB के तहत TGT, PGT, PRT पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता रखी गई है। TGT पदों के लिए संबंधित विषय में कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.Ed होना चाहिए। PGT पदों के लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री, पढ़ाने का 3 साल का अनुभव होना अनिवार्य है। इसी तरह लाइब्रेरियन, प्राइमरी शिक्षकों, शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है।

वेतन

कितना वेतन मिलेगा?

DSSSB के तहत TGT, PGT, PRT पदों पर अलग-अलग वेतन निर्धारित है। सामान्यत: PGT के लिए 47,600 रूपये, TGT के लिए 44,900 रूपये, PRT के लिए 35,400 रूपये बेसिक पे निर्धारित है। कुछ दिनों के अंदर ही निदेशालय की ओर से DSSSB पात्रता मानदंड को लेकर अपनी वेबसाइट पर विस्तृत अधिसूचना जारी की जाएगी। इसमें उम्मीदवारों की आयु सीमा, परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम, आवेदन दिशा-निर्देश आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।