CBSE की तर्ज पर अब पंजाब बोर्ड भी दो बार में आयोजित करेगा परीक्षाएं
CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) द्वारा दो टर्म की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के फैसले के बाद अब PSEB (पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड) ने भी शैक्षणिक सत्र 2021-22 से कक्षा 5, 8, 10 और 12 के लिए द्वि-वार्षिक परीक्षा प्रणाली रखने का निर्णय लिया है। अगर कोरोना के मामले नियंत्रण में रहते हैं तो बोर्ड 23 दिसंबर से पहले टर्म-1 परीक्षा समाप्त करने की योजना बना रहा है। PSEB टर्म-1 परीक्षा की मार्किंग स्कीम को अंतिम रूप दे रहा है।
बोर्ड जल्द ही अपलोड करेगा सैंपल पेपर
पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा सैंपल पेपर जल्द ही अपनी वेबसाइट www.pseb.ac.in/en पर अपलोड किए जाएंगे, ताकि शिक्षकों को नई परीक्षा और प्रश्न पैटर्न के साथ छात्रों का मार्गदर्शन करने में मदद मिल सके। वहीं CBSE द्वारा टर्म-1 में 1-1 अंक के ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे।
दो बार परीक्षाओं की फीस एक बार ही वसूलेगा बोर्ड
PSEB ने विद्यार्थियों से दो बार परीक्षाओं की फीस एक ही बार वसूलने का फैसला लिया है। यानी कि एक ही बार फीस लेने के बाद दूसरी बार विद्यार्थियों को फीस नहीं देनी पड़ेगी। 10वीं कक्षा वालों से 800 रुपये परीक्षा फीस, 100 रुपये प्रतियोगी परीक्षा, 350 रुपये अतिरिक्त विषय की फीस ली जाएगी। वहीं 12वीं कक्षा वालों से 1,200 रुपये परीक्षा फीस, 150 रुपये प्रेक्टिकल फीस और 350 रुपये अतिरिक्त विषय के लिए जाएंगे।
MCQ मोड में परीक्षा कराने पर विचार करा है पंजाब बोर्ड
PSEB के मुताबिक अप्रत्याशित परिस्थितियों में किसी भी तरह से छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए शैक्षणिक मूल्यांकन के लिए एक वैकल्पिक योजना तैयार करना समझदारी है। बोर्ड के अध्यक्ष योगराज ने कहा कि इसके अतिरिक्त, नया परीक्षा मोड छात्रों को OMR शीट-आधारित परीक्षा प्रणाली के लिए एक विचार प्राप्त करने में मदद करेगा क्योंकि अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाएं MCQ (मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन) प्रारूप में ही आयोजित कराई जा रही हैं।
दोनों टर्म की परीक्षाओं के सिलेबस को नहीं दोहराने का हुआ फैसला
PSEB ने टर्म-1 और टर्म-2, दोनों परीक्षाओं के सिलेबस को नहीं दोहराने का फैसला किया है। बोर्ड के अध्यक्ष कहते हैं, "सिलेबस का कोई ओवरलैपिंग नहीं होगा और इन दोनों परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम रिजल्ट तैयार किया जाएगा।" उन्होंने कहा कि बोर्ड को उम्मीद है कि शीतकालीन अवकाश से पहले, पहले सत्र की परीक्षा पूरी हो जाएगी। बोर्ड द्वारा जल्द ही तारीखों की घोषणा की जाएगी।
CBSE टर्म-1 की परीक्षा के लिए 18 अक्टूबर को जारी करेगा डेटशीट
COVID-19 के प्रकोप और NEP (नई शिक्षा पॉलिसी) लागू होने के बाद CBSE ने परीक्षा और मूल्यांकन सिस्टम में बदलाव किया है। नई मूल्यांकन योजना के रूप में CBSE ने 10वीं और 12वीं कक्षा के अकादमिक सत्र को प्रत्येक टर्म में 50% सिलेबस को दो-भागों में विभाजित किया है। CBSE टर्म-1 की परीक्षा के लिए 18 अक्टूबर को डेटशीट जारी करेगा। परीक्षा अगले महीने होनी निर्धारित हैं। टर्म-2 की परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित होगी।