कैप्टन वाले बयान को लेकर घिरे सिद्धू, पंजाब कैबिनेट की बैठक में उठेगा मुद्दा
क्या है खबर?
कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अपनी बयानबाजी के कारण मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं।
सिद्धू ने हाल ही में बयान दिया था कि उनके कैप्टन अमरिंदर सिंह नहीं बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हैं।
इस बयान के बाद पंजाब के कई मंत्रियों ने सिद्धू से उनका इस्तीफा मांगा है।
आज पंजाब कैबिनेट की बैठक है। माना जा रहा है कि इस बैठक में सिद्धू को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
आज होगी बैठक
बैठक में उठेगा सिद्धू से जुड़ा मामला
आज होने वाली बैठक में कुछ मंत्री सिद्धू से जुड़े मामले को उठा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धू से बयान वापस लेने, माफी मांगने या मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात मनवाई जा सकती है।
पंजाब सरकार में मंत्री सुखविंदर सिंह सरकारिया, राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी और राजिंदर सिंह बाजवा ने बयान को लेकर सिद्धू पर निशाना साधा है।
इसके अलावा पंजाब में 'पंजाब का कैप्टन हमारा कैप्टन' के पोस्टर भी लगाए गए हैं।
बयान
सिद्धू बोले- मैंने कुछ गलत नहीं कहा
अपने बयान पर हो रहे विवाद पर जब सिद्धू से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे स्थान पर रहता हूं, जहां दिमाग बिना भय के रहता है और सिर ऊंचा रहता है।
सफाई
सिद्धू के बचाव में उतरीं उनकी पत्नी
अपनी पार्टी में ही सिद्धू को घिरता देख उनकी पत्नी नवजोत कौर उनके बचाव में आई हैं।
उन्होंने सिद्धू के बयान पर सफाई देते हुए विवाद थामने की कोशिश की।
कौर ने कहा, "नवजोत जी हमेशा कहते हैं कि कैप्टन साहब उनके पिता की तरह हैं। हम यह बात हमेशा स्पष्ट रखते हैं कि कैप्टन साहब का सम्मान सभी चीजों से ऊपर है। सिद्धू का आधा-अधूरा नहीं बल्कि पूरा बयान पढ़ा जाना चाहिए।"
विवाद
कहां से शुरू हुआ विवाद?
कुछ दिन पहले सिद्धू पाकिस्तान गए थे। इस पर उनसे पूछा गया था कि क्या करतापुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में पाकिस्तान जाने से उन्हें मुख्यमंत्री ने रोका था?
इस पर सिद्धू ने कहा, "किस कैप्टन की बात कर रहे हो? ओह! कैप्टन अमरिंदर सिंह। वह सेना में एक कैप्टन थे, मेरे कैप्टन राहुल गांधी हैं। उनके (मुख्यमंत्री के) कैप्टन भी राहुल गांधी हैं।"
इस बयान के बाद सिद्धू पर पार्टी के भीतर से ही कई सवाल उठे थे।