Bihar Board: जारी हुआ 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट, यहां क्लिक कर देखें
कई दिनों के इंतजार के बाद आखिरकार 26 मई को बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कोरोना वायरस महामारी के कारण रिजल्ट आने में काफी समय लग गया। परीक्षा में शामिल होने वाले 15 लाख से भी अधिक छात्र अब अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं का रिजल्ट 24 मार्च को ही जारी कर दिया था। आइए जानें कैसे देखें अपना रिजल्ट।
अप्रैल में जारी होना था रिजल्ट
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षाएं 17-24 फरवरी के बीच कराई गई थीं और अप्रैल के पहले सप्ताह तक रिजल्ट आने की उम्मीद थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन की वजह से कॉपियों के मूल्यांकन का पूरा नहीं हो पाया था। बता दें कि टॉपर्स के वेरिफिकेशन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए इंटरव्यू ऑनलाइन लिया गया और उसके बाद ही रिजल्ट की घोषणा की गई है।
ऐसा रहा 12वीं का रिजल्ट
इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 12 लाख से भी अधिक छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से नौ लाख से अधिक छात्र पास हुए हैं। परीक्षाओं का पास प्रतिशत 80.44% रहा है। बता दें कि साइंस में नेहा कुमारी ने 95.2% नंबर के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। कॉमर्स में कौसर फातमा और सुधांशु नारायण चौधरी ने 95.2% नंबरों से और आर्ट्स में साक्षी कुमारी ने 94.80% नंबर से टॉप किया है।
कैसे देखें अपना रिजल्ट?
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर रिजल्ट के लिए दिया गया लिंक पर टैप करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। रिजल्ट देखने के लिए आपको अपना रोल कोड और रोल नंबर डालना होगा। इसके बाद सबमिट बटन पर टैप करें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा। उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें।
मैसेज के जरिए देखें रिजल्ट
अभी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट नहीं चल रही है। इसके साथ ही अन्य वेबसाइट जैसे indiaresults.com भी नहीं खुल रही हैं। अगर आप अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं तो परेशान न हों कई बार रिजल्ट जारी होने पर वेबसाइट स्लो हो जाती हैं। आप मैसेज के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं। अपने फोन में BSEB के साथ रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज दें। कुछ समय बाद आप आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख पाएंगे।
यहां से देखें अपना रिजल्ट
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर बस एक टैप कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए यहां टैप करें।