हिमाचल प्रदेश बोर्ड छात्रों के लिए शुरू करेगा 15 नए वोकेशनल कोर्स
क्या है खबर?
हिमाचल प्रदेश बोर्ड नए शैक्षणिक सत्र 2020-21 से कई वोकेशनल कोर्स शुरू करने जा रहा है। ये कोर्स 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए शुरू किए जा रहे हैं।
बता दें कि 15 कोर्सेस की एक लिस्ट तैयार की गई है, जिन्हे दो साल तक पढ़ाने की अनुमति मिली है।
वोकेशनल कोर्सेस के विषयों के लिए सिलेबस भोपाल के पंडित सुंदर लाल शर्मा केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान द्वारा तैयार किया जाएगा।
आइए जानें पूरी खबर।
कोर्सेस
इन क्षेत्रों में होंगे कोर्सेस
IT, ITS, स्वास्थ्य सेवा, मीडिया, सौंदर्य और कल्याण, पर्यटन, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्लंबर आदि सहित कई क्षेत्रों में वोकेशनल नौकरियों के लिए इन कोर्सेस को तैयार किया गया है।
9वीं के कोर्सेस में असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट, अन आर्म्ड सिक्योरिटी गार्ड, सिलाई मशीन ऑपरेटर, क्षेत्र तकनीशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ऑटोमोटिव सेवा तकनीशियन और धान किसान शामिल हैं। 11वीं के लिए कोर्सेस और अधिक एडवांस होंगे।
इन कोर्सेस से छात्रों को काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा।
स्थगित परीक्षाएं
केवल जियोग्राफी की स्थगित हुई परीक्षा का होगा आयोजन
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की 12वीं की कंप्यूटर साइंस, योग, फिजिकल साइंस और जियोग्राफी की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था और अब बोर्ड ने 4,335 छात्रों के लिए केवल जियोग्राफी की परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है।
बोर्ड ने स्कूलों को छात्रों की लोकेशन का पता लगाने के लिए कहा है ताकि उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र आवंटित किया जा सके।
जानकारी
अभी चल रही गर्मियों की छुट्टियां
कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन की वजह से मध्य मार्च से स्कूल अस्थायी तौर पर बंद हैं, लेकिन अब 31 मई तक छात्रों के लिए ग्रमियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है।
ग्रेस नंबर
इन विषयों में मिलेंगे ग्रेस नंबर
इससे पहले बोर्ड ने 12वीं की बायोलॉजी, केमिस्ट्री, बिजनेस स्टडीज और अकाउंटेंसी की परीक्षा में गलत प्रश्नों के लिए ग्रेस नंबर देने का फैसला किया था। वहीं 10वीं में संस्कृत और उर्दू के पेपर के लिए ग्रेस नंबर भी दिए जाएंगे।
अगर हम रिजल्ट की बात करें तो बचीं हुई बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के बाद जून के अंत में रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देखना होगा।