CBSE: कक्षा 10 और 12 की टर्म-2 परीक्षाएं शुरू, 35 लाख छात्र होंगे शामिल
क्या है खबर?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10 और 12 की टर्म-2 की परीक्षाएं आज यानि 26 अप्रैल से शुरू हो रही हैं।
बोर्ड के मुताबिक, इन परीक्षाओं में 35 लाख छात्र शामिल होंगे। कक्षा 10 की परीक्षा में 21,16,209 छात्र और कक्षा 12 की परीक्षा में 14,54,370 छात्र शामिल होंगे।
यह परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जाएंगी और इस दौरान कोरोना वायरस से संंबंधित नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।
परीक्षा
24 मई को कक्षा 10 और 15 जून को कक्षा 12 की परीक्षाएं होंगी समाप्त
कक्षा 10 की परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने 7,406 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने 6,720 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
CBSE की कक्षा 10 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई और कक्षा 12 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 15 जून तक चलेंगी।
कक्षा 10 के लिए कुल 75 विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा 12 के लिए यह संख्या 114 होगी, जिससे कुल परीक्षाओं की संख्या 189 हो जाएगी।
समय
परीक्षाओं का समय क्या है?
CBSE के शेड्यूल के अनुसार, आज कक्षा 10 के छात्रों को पेंटिंग, राय, गुरुंग, शेरपा, तमांग या थाई की परीक्षा देनी होगी, जबकि कक्षा 12 के छात्रों को एंटरप्रेन्योरशिप या ब्यूटी एंड वेलनेस की परीक्षा देनी होगी।
इन परीक्षाओं का आयोजन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया जाएगा।
यह परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जाएंगी और इस दौरान कोरोना वायरस नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।
वेबिनार
CBSE ने आयोजित किया वेबिनार
CBSE ने सोमवार को एक वेबिनार भी आयोजित किया था। इसके तहत यह सुनिश्चित करने की कोशिश की गई कि छात्र बिना किसी तनाव के परीक्षा में शामिल हो सकें।
बोर्ड ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर इस वर्ष परीक्षा दो बार आयोजित करने का फैसला किया है।
इसके तहत टर्म-2 की परीक्षा अप्रैल-मई में आयोजित की जा रही है, वहीं नवंबर-दिसंबर में टर्म-1 की परीक्षा आयोजित की जा चुकी है।
भुगतान
कोविड-19 नियमों का पालन कराने के लिए बोर्ड परीक्षा केंद्रों को दे रहा पैसे
सोमवार को आयोजित हुए वेबिनार में बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों को कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी।
इन नियमों का पालन करने के लिए बोर्ड हर केंद्र को 5,000 रुपये का भुगतान कर रहा है।
इसके अलावा प्रतिदिन स्कूल में सैनिटाइजेशन के लिए और मास्क, सैनिटाइजर, साबुन की व्यवस्था करने के लिए भी प्रति छात्र पांच रुपये का भुगतान किया जा रहा है।
नतीजे
टर्म-2 में सम्मिलित नहीं होने वाले छात्रों के नतीजों की भी होगी घोषणा
बोर्ड ने बताया कि अगर कोई छात्र या छात्रा कक्षा 10 या कक्षा 12 की टर्म-2 परीक्षा में सम्मिलित नहीं होता है तो इसके बावजूद उसके नतीजों की घोषणा की जाएगी, जो कि टर्म-1 के अंक और इंटर्नल मूल्यांकन के आधार पर तैयार होगा।
वही, ऐसे छात्र जो न तो टर्म-1 परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे और न ही टर्म-2 परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे हैं, वे बाद में आयोजित की जाने वाले कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठ सकेंगे।