CBSE ने जारी किए कक्षा 12 के नतीजे, स्कोरकार्ड देखने के लिए स्कूल से करें संपर्क
लंबे समय के इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12 के टर्म-1 परिणाम घोषित कर दिए हैं। हालांकि, परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है और इसके स्कोरकार्ड संबंधित स्कूलों को भेजे गए हैं। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अपने नतीजों को देखने के लिए अपने स्कूल से संपर्क करना होगा। बता दें कि बोर्ड ने कक्षा 10 टर्म-1 के नतीजे भी स्कूलों को ही भेजे थे।
CBSE ने ईमेल के जरिए स्कूलों को भेजे नतीजे
CBSE की प्रवक्ता रमा शर्मा ने जानकारी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया, "CBSE ने कक्षा 12 के छात्रों के प्रदर्शन को स्कूलों में भेजना शुरू कर दिया है। छात्र अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं।" बता दें कि सभी स्कूलों को स्कोर देखने के लिए CBSE की तरफ से भेजे गए कक्षा 12 के परिणाम की पीडीएफ फाइल अपने संबंधित ईमेल आईडी से डाउनलोड करनी होगी।
कक्षा 12 की परीक्षा दे रहे छात्र इन महत्वपूर्ण बातों का दें ध्यान
अनुपस्थित छात्रों को फिर से इस परीक्षा में बैठने का मौका नहीं मिलेगा। इसके बजाय उन्हें टर्म-2 में उनके प्रदर्शन के आधार पर नंबर मिलेंगे। CBSE जल्द ही कक्षा 12 के लिए पुनर्मूल्यांकन फॉर्म जारी करेगा। जो छात्र अपने अंकों से खुश नहीं हैं, तो उन्हें पुनर्मूल्यांकन के लिए अनुरोध करने के लिए स्कूलों से संपर्क करना होगा। वर्तमान में केवल टर्म 1 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) परीक्षा में छात्रों की तरफ से प्राप्त नंबर ही जारी किए गए हैं।
टर्म-2 परीक्षा के बाद घोषित होंगे फाइनल परिणाम
बता दें कि फाइनल परिणाम टर्म-2 परीक्षा के बाद घोषित किया जाएगा। फाइनल परिणाम के लिए, छात्रों के इंटरनल नंबरों को भी टर्म-2 अंकों के साथ जोड़े जाएगा। टर्म-2 परीक्षा सब्जेक्टिव फॉर्मेट में ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
CBSE ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के टर्म-2 की डेटशीट जारी की
बता दें कि CBSE ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के टर्म-2 की डेटशीट 11 मार्च को जारी कर दी थी। टर्म-2 की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी। कक्षा 10वीं के लिए 24 जून तक और कक्षा 12वीं के लिए 15 जून तक चलेंगी। आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण CBSE की बोर्ड परीक्षाओं को टर्म-1 और टर्म-2 में बांटा गया था, जिसमें से पहले टर्म की परीक्षा हो चुकी है।
इस समय से शुरू होंगी परीक्षाएं
कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी। CBSE के मुताबिक, ये परीक्षाएं पहले की तुलना में 26 अन्य देशों में भी आयोजित की जा रही है, इसलिए परीक्षा को दो पालियों में आयोजित करना संभव नहीं है। हालांकि, डेटशीट तैयार करते समय JEE-मेन सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का ध्यान रखा गया है, ताकि ये परीक्षाएं एक ही दिन न पड़े और छात्रो को परेशानी का सामना न करना पड़े।