महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी की 10वीं-12वीं कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख
महाराष्ट्र में अगले हफ्ते यानी 24 जनवरी से स्कूल खोलने की घोषणा होने के बाद शुक्रवार को महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने राज्य में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक, कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 14 फरवरी, 2022 से शुरू होंगी और यह 14 मार्च, 2022 को समाप्त हो जाएंगी।
कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल
बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षाएं दोनों ही ऑफलाइन मोड में आयोजित होंगी। कक्षा 10 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 25 फरवरी से 14 मार्च, 2022 तक आयोजित होंगी और कक्षा 12 की परीक्षाएं 14 फरवरी से 3 मार्च, 2022 तक आयोजित होंगी। थ्योरी परीक्षाओं की बात की जाए तो 10वीं की परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल, 2022 को खत्म होगी और 12वीं की परीक्षाएं 4 मार्च से 30 मार्च, 2022 चलेंगी।
महाराष्ट्र बोर्ड जल्द जारी करेगा परीक्षा का पूरा शेड्यूल
छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि प्रैक्टिकल परीक्षा से जुड़ा पूरा शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है। बोर्ड की तरफ से परीक्षाओं का शेड्यूल जल्दी ही MSBSHSE की अधिकारिक वेबसाइट www.mahahsscboard.in पर जारी कर दिया जाएगा।
कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए होंगी बोर्ड परीक्षाएं
MSBSHSE 10वीं, 12वीं की थ्योरी परीक्षाओं की तारीख दिसंबर, 2021 में जारी की थी। इस दौरान बोर्ड ने यह भी साफ कर दिया था कि दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं पहले की तरह ऑफलाइन ही होंगी। इस बार बोर्ड की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में 36 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। बोर्ड के मुताबिक सभी स्कूल कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इन परीक्षाओं को आयोजित करने की व्यवस्था करेंगे।
पाठ्यक्रम में 25 प्रतिशत कटौती कर चुका है बोर्ड
बता दें कि कोविड-19 के कारण बोर्ड ने पाठ्यक्रम में पहले 25 प्रतिशत की कटौती की थी। इसको ध्यान में रखते हुए परीक्षा में प्रश्न घटे हुए पाठ्यक्रम से होंगे।
महाराष्ट्र में 24 जनवरी से दोबारा खुलेंगे स्कूल
महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने गुरूवार को 24 जनवरी से कक्षा एक से 12 तक के स्कूल खोलने का ऐलान किया था। गायकवाड़ ने कहा, "जब कोविड के मामले बढ़े तो सरकार ने ऑफलाइन स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया। लेकिन अब विशेषज्ञों से चर्चा करने के बाद जिन जगहों पर कोरोना वायरस के मामले कम हैं, वहां स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया है।"