
SBI क्लर्क की परीक्षा से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान
क्या है खबर?
हर साल बड़ी संख्या में उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा क्लर्क के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन करते हैं। SBI क्लर्क भर्ती के लिए प्री और मेन्स परीक्षा का आयोजन होता है।
2020 में होने वाले भर्ती के लिए प्री परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से हो रहा है।
इसे पास करने के लिए सही तैयारी का होना जरुरी है। तैयारी के साथ-साथ उम्मीदवारों को यहां बताई गई महत्वपूर्ण बातों का भी ध्यान रखना चाहिए।
टिप #1
परीक्षा से इतनी देर पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय से 15 मिनट पहले पहुंचना चाहिए। उन्हें समय का पूरा ध्यान रखना चाहिए।
समय से पहुंचने पर आपको पेपर को पढ़ने के लिए भी पूरा समय मिलता है। समय के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
हम आपको सलाह देगें कि आप परीक्षा के एक दिन पहले ही परीक्षा केंद्र जाएं, जिससे आपको वहां तक पहुंचने में लगने वाला समय पता चले।
#2
ये पहनकर नहीं जाएं परीक्षा केंद्र
उम्मीदवारों को परीक्षा में कोई अंगूठी, ब्रेसलेट, झुमके, नाक-पिन, चेन, हार, पेंडेंट, बैज, ब्रोच, हेयरपिन, हेयर बैंड और बड़े बटन वाले कपड़े आदि पहनकर नहीं जाना चाहिए।
इसके साथ ही उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए जूते या हील के बजाय चपल या फ्लैट आदि पहनकर जाना चाहिए।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान छात्रों की चैकिंग की जाती है और उनसे जूते उतारने के लिए भी कहा जा सकता है, इसलिए चपल या फ्लैट पहनकर नहीं जाएं।
जानकारी
महत्वपूर्ण सूत्रों का रिवीजन करें
उम्मीदवार परीक्षा से एक या दो दिन पहले बहुत कुछ नहीं पढ़ सकता है। इसलिए परीक्षा से पहले अपने द्वारा बनाए गए शॉर्ट नोट्स से महत्वपूर्ण बिंदुओं और सूत्रों का रिवीजन करें। एक सूत्र पढ़कर आप एक से अधिक सवालों के आंसर दे सकते हैं।
#4
परीक्षा में ये ले जाना नहीं भूलें
किसी भी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एक बहुत जरुरी दस्तावेज है। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले जाना होगा।
उसके साथ ही एक फोटो पहचान पत्र और उसकी फोटो कॉपी भी ले जानी होगी। इतना ही नहीं उम्मीदवार को अपनी हाल की पासपोर्ट साइज की दो फोटो भी ले जानी होगी।
इऩ सभी दस्तावेजों के बिना उम्मीदवार को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
जानकारी
पूरी नींद ले और अच्छा खाएं
परीक्षा के समय उम्मीदवारों में तनाव होना आम बात है, लेकिन परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आपको तनाव को दूर करना होगा। इसलिए परीक्षा से एक दिन पहले पूरी नींद लें और अच्छा खाएं। इससे आप परीक्षा के दौरान फ्रेश महसूस करेंगे।