RRB ALP Revised Result 2018: घोषित हुआ रिजल्ट, यहां से देखें
जो उम्मीदवार इस साल यानी कि साल 2018 में RRB द्वारा आयोजित ALP और टेक्नीशियन भर्ती के लिए हुई परीक्षा में शामिल हुए थे, उनको बता दें कि RRB ALP Revised result 2018 जारी कर दिया गया है। RRB ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्कोर के लिए लिंक एक्टिवेट कर दी है। उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उम्मीदवार काफी लम्बे समय से अपने RRB ALP Revised result का इंतजार कर रहे थे। आइए जानें कैसे देखें अपना रिजल्ट।
स्कोरकार्ड पहले ही हुए जारी
19 दिसंबर, 2018 की मध्यरात्रि में RRB ALP के लिए लॉगिन खोला गया और कुछ उम्मीदवारों ने अपना अपडेट स्कोरकार्ड प्राप्त कर लिया। हालांकि, दिन में लॉगिन कार्य नहीं कर रहा था, और आधिकारिक वेबसाइट पर ये बताया गया कि ये लॉगिन शाम को फिर से खुल जाएगा। RRB ALP/टेक्नीशियन 2018 के नतीजे केवल RRB मालदा, अहमदाबाद, सिकंदराबाद, अजमेर, कोलकाता, इलाहाबाद, गुवाहाटी, बैंगलोर सहित अन्य RRB पर जारी किए गए हैं। हम सलाह देंगे कि उम्मीदवार यहीं से रिजल्ट देखें।
PDF फाइल में होगी मेरिट लिस्ट
RRB ALP रिजल्ट के दो महत्वपूर्ण घटक, मेरिट लिस्ट और स्कोर है। RRB ALP की मेरिट लिस्ट एक PDF फाइल है, जिसमें योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबरों का उल्लेख किया गया है। लॉगिन के माध्यम से RRB ALP स्कोर घोषित किया गया है। स्कोर की जांच करने के लिए आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता है। जबकि मेरिट लिस्ट में केवल योग्य उम्मीदवारों का ब्योरा है। चरण 1 CBT के लिए उपस्थित सभी उम्मीदवारों के लिए स्कोर जारी किए गए हैं।
कैसे देखें RRB ALP स्कोर कार्ड 2018
अगर आप भी अपने स्कोर देखना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। लॉगिन तक पहुंचने के लिए, उम्मीदवारों को आईडी और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। इसके बाद 'लॉगिन' बटन पर क्लिक करना होगा। अब आपका RRB ALP स्कोर 2018 आपके सामने होगा। इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें।
सीधी लिंक यहां से देखें
अगर आप अपना RRB ALP स्कोर देखना चाह रहे हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं या हमने आपकी सुविधा के लिए सीधी लिंक दी है उस पर क्लिक करके भी अपना स्कोर देख सकते हैं। स्कोर के लिए यहां क्लिक करें।