CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के टर्म-2 की डेटशीट जारी कर दी है। टर्म-2 की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी। कक्षा 10वीं के लिए 24 जून तक और कक्षा 12वीं के लिए 15 जून तक चलेंगी। आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण CBSE की बोर्ड परीक्षाओं को टर्म-1 और टर्म-2 में बांटा गया था, जिसमें से पहले टर्म की परीक्षा हो चुकी है।
कोरोना के कारण विद्यार्थियों को हुए नुकसान को ध्यान में रखते हुए CBSE ने दोनों कक्षाओं के लगभग सभी विषयों में दो परीक्षाओं के बीच अधिक अंतराल दिया है। बोर्ड का कहना है, ''जहां भी गैप थोड़ा कम है, ऐसी परीक्षाओं को बाद की तारीख में रखा गया है ताकि छात्रों को इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। '' बता दें कि टर्म-2 के सभी पेपर ऑफलाइन मोड में आयोजित किए जाएंगे।
(1/2) #CBSE #CBSEexams #CBSEexamSchedule #Students
— CBSE HQ (@cbseindia29) March 11, 2022
Schedule for Term II exams Class XII 2022
Details available at https://t.co/xA4WhyG5VW pic.twitter.com/qssjJBqPZE
कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी। CBSE के मुताबिक, ये परीक्षाएं पहले की तुलना में 26 अन्य देशों में भी आयोजित की जा रही है, इसलिए परीक्षा को दो पालियों में आयोजित करना संभव नहीं है। हालांकि, डेटशीट तैयार करते समय JEE-मेन सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का ध्यान रखा गया है, ताकि ये एग्जाम्स एक ही दिन न पड़े और छात्रो को परेशानी का सामना न करना पड़े।
CBSE टर्म-2 के प्रत्येक विषय की परीक्षा 120 मिनट की होगी और MCQ और सब्जेक्टिव दोनों तरह के प्रश्नों पर आधारित होगी। इसके अलावा टर्म-2 की परीक्षा पूरी तरह से समाप्त होने से पहले ही स्कूलों में प्रैक्टिकल और इंटरनल असेस्मेंट परीक्षा आयोजित की जाएगी। दिए जाने वाला आवंटित अंक कुल अंकों का 50 प्रतिशत होगा। साथ ही इसकी बाद की विस्तृत योजना के बारे में स्कूलों को सूचित कर दिया जाएगा।
परीक्षा सेंटर में विद्यार्थियों को ट्रांसपैरेंट बोतल में अपना हैंड सैनिटाइजर ले जाना होगा। साथ में मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना भी जरूरी है। उम्मीदवारों को ऐडमिट कार्ड पर दिए सभी निर्देशों का पालन करना होगा और छात्रों को प्रत्येक परीक्षा के लिए 15 मिनट पढ़ने का समय मिलेगा। इसके अलावा CBSE बोर्ड परीक्षा 2022 के सैंपल प्रश्न पत्र और पाठ्यक्रम CBSE के अकैडमिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया हैं।
दो टर्म में होने वाली CBSE की इन परीक्षाओं के परिणाम प्रत्येक विषय के लिए अंकों के रूप में घोषित किये जाएंगे। गौरतलब है कि प्रथम सत्र की परीक्षा के बाद किसी भी छात्र को पास, कंपार्टमेंट और आवश्यक रिपीट श्रेणियों में नहीं रखा जाएगा। वहीं, CBSE टर्म-2 बोर्ड परीक्षा के पूरी तरह समाप्त होने के बाद ही अंतिम परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसे विद्यार्थी CBSE के ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।