Page Loader
CBSE टर्म-1 परीक्षा में इन टिप्स की मदद से स्कोर करें अधिक नंबर
दो टर्म परीक्षाओं से छात्रों को अभ्यास करने का अधिक समय मिलेगा।

CBSE टर्म-1 परीक्षा में इन टिप्स की मदद से स्कोर करें अधिक नंबर

लेखन तौसीफ
Oct 29, 2021
02:38 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए टर्म-1 बोर्ड के लिए डेटशीट जारी कर दी है। CBSE ने इस टर्म पैटर्न को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर तय किया है। इन दो टर्म की परीक्षाओं से छात्रों को अभ्यास करने का और अधिक समय मिलेगा और वह अच्छे से तैयारी कर पाएंगे। आज हम आपको यह बताएंगे कि इन सेमेस्टर परीक्षाओं में कैसे तैयारी करें ताकि आप अधिक से अधिक नंबर हासिल कर पाएं।

तैयारी

सैंपल पेपर से तैयारी करना शुरू कर दें छात्र

डेटशीट जारी होने के बाद छात्रों को अब जल्द से जल्द सैंपल पेपर के साथ अपनी तैयारी शुरू करनी चाहिए क्योंकि इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। सैंपल पेपर को हल करने से आपको जहां-जहां कमियां हैं उनका पता चल सकेगा और उसे आप दूर कर सकेंगे। छात्रों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि वह समय से अपना सिलेबस पूरा कर लें ताकि परीक्षा के समय आपको कोई भी प्रश्न नया न लगे और आप पूरे नंबर स्कोर कर सकें।

4P फार्मूला

इस 4P फार्मूला का ध्यान जरूर रखें

Plan (योजना): सबसे पहले छात्र को अपनी सुविधा के अनुसार तैयारी के लिए एक समय सारिणी बनानी चाहिए। Priortise (प्राथमिकता): योजना बनाने के बाद, विषय के किस भाग से कितने सवाल आते हैं और उसका कितना महत्व है, इस अनुसार प्राथमिकता दें। Prepare (तैयारी): छात्र अपनी तैयारी की प्रक्रिया में अपने द्वारा बनाई गई योजना का पालन करें। Practice (अभ्यास): सबसे महत्वपूर्ण बात अभ्यास है। आप जितना अधिक आप अभ्यास करेंगे, उतना ही आप विषय की बेहतर समझ प्राप्त करेंगे।

जरुरी बातें

परीक्षा देने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

परीक्षा चाहे किसी भी विषय की हो, छात्र को यह ध्यान रखना होगा कि प्रश्न पत्र मिलने के बाद शुरुआत में रीडिंग के लिए मिलने वाले 15 मिनट में प्रश्न पत्र को अच्छी तरह पढ़ें। इसी दौरान उत्तर लिखने की रणनीति तैयार कर लें, मसलन कौन-सा जवाब पहले लिखेंगे, कितने शब्दों में लिखेंगे, किस सवाल को कितने बजे तक निपटा लेंगे आदि। साफ-साफ और खुला-खुला लिखें। कॉपी में कटिंग न करें और जवाब लिखने के बाद एक लाइन जरूर छोड़ें।

जानकारी

टॉपर्स की कॉपी दूसरों से अलग कैसे होती है?

टॉपर्स की कॉपी बेहद साफ-सुथरी होती हैं। उनमें कटिंग न के बराबर होती है। जवाब पॉइंट्स में लिखे जाते हैं। अहम चीजें अंडरलाइन की गई होती हैं। इससे एग्जामिनर को शुरू में ही समझ आ जाता है कि बच्चे को कॉन्सेप्ट पूरी तरह क्लियर है।

रणनीति

हार्ड नहीं, स्मार्ट वर्क पर ध्यान केन्द्रित करें

छात्रों को एक समय पर एक ही विषय पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। पढ़े हुए विषयों की पुनरावृत्ति करनी चाहिए ताकि परीक्षा के अंतिम समय में आपको सब कुछ याद रहे। चैप्टर में किसी भी भाग से सवाल पूछे जा सकते हैं इसलिए सिलेक्टिव स्टडी से बचें। अगर किसी विषय को लेकर दिक्कतें पेश आ रही हैं तो शिक्षकों, अभिभावकों और दोस्तों से तुरंत मदद लें। लगातार पढ़ाई करने से अच्छा है कि छोटे-छोटे अंतराल में पढ़ाई करें।