Rajasthan Board: 07 मार्च, 2019 से शुरू होगी 12वीं की परीक्षा, जाने पूरा टाइम टेबल

राजस्थान बोर्ड ऑफ माध्यमिक शिक्षा (RBSE) ने 12वीं के छात्रों के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस साल यानी कि साल 2019 के लिए होने वाली 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं वे अपना टाइम टेबल देख सकते हैं। उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से टाइम टेबल देखना होगा। राजस्थान बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2019 देखने के लिए आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आइए जाने कब होगी कौन सी परीक्षा।
वरिष्ठ माध्यमिक (Senior Secondary) की परीक्षा 07 मार्च, 2019 से 02 अप्रैल, 2019 तक आयोजित की जाएगी। राज बोर्ड सचिव, मेघना चौधरी ने कहा है कि व्यावसायिक पाठ्यक्रमों (vocational courses) और बहरे और न बोलने वाले छात्रों के लिए टाइम टेबल भी उपलब्ध है। विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, राजस्थान बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2019 आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है। जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर टाइम टेबल अपलोड कर दिया जाएगा।
पहली परीक्षा अनिवार्य अंग्रेजी की होगी और अंतिम परीक्षा फिलॉसफी की होगी। इसी के साथ एक महीने में परीक्षा समाप्त हो जाएंगी। परीक्षा सुबह वाली शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। बोर्ड परीक्षा के लिए समय सुबह 8:30 बजे से दोपहर 11:45 बजे तक का है। अभ्यर्थियों को परीक्षा लिखने के लिए 3 घंटे और प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट दिए जाएंगे। 10 अक्टूबर, 2018 को 10वीं के लिए परीक्षा तिथियां जारी भी हो गई थी।
उम्मीदवारों को राजस्थान बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2019 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी कि rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा। होम पेज पर 'NEWS UPDATE' भाग में RBSE टाइम टेबल 2019 डाउनलोड करने के लिए लिंक दी गई होगी। अब दी गई लिंक पर क्लिक करें। आपका टाइम टेबल आपके सामने होगा। आप उसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें।
अगर आप साल 2019 में होने वाली राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपको बता दें कि खबरों के अनुसार परीक्षा 10 मार्च, 2019 से शुरू होगी। 10वीं की अंतिम परीक्षा मार्च के चौथे सप्ताह में आयोजित होगी।