
NTA PhD प्रवेश परीक्षा आज से शुरू, परीक्षार्थियों को करना होगा इन निर्देशों का पालन
क्या है खबर?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित PhD प्रवेश परीक्षा आज (26 अक्टूबर) से शुरू हो रही है।
ये परीक्षा 27, 30 और 31 अक्टूबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी।
इसके जरिए दिल्ली विश्वविद्यालय (DU), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के PhD पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा।
NTA ने परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है।
परीक्षा
ये है परीक्षा पैटर्न
PhD प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में होगी।
प्रश्नपत्र के 2 भाग होंगे। पहले भाग में अनुसंधान पद्धति से सवाल पूछे जाएंगे, वहीं दूसरे भाग में संबंधित विषय के सवाल होंगे।
दोनों पेपरों में 100 सवाल पूछे जाएंगे। हर प्रश्न के लिए 4 अंक होंगे और गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा।
परीक्षा की अवधि 3 घंटे है, दिव्यांग उम्मीदवारों को अतिरिक्त 20 मिनट दिए जाएंगे।
भाषा के पेपर को छोड़कर अन्य पेपर में प्रश्नों का माध्यम अंग्रेजी होगा।
निर्देश
परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी
परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवार अपने साथ प्रवेश पत्र के अतिरिक्त पहचानपत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट में से कोई एक दस्तावेज) और पासपोर्ट साइज फोटो जरूर लेकर जाएं।
दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को PwD प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा।
परीक्षा केंद्रों में बॉयोमेट्रिक डिवाइस लगाई गई हैं, ऐसे में उम्मीदवार कम से कम 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं।
विशेष पोशाक पहनने वाले उम्मीदवारों को पूरी जांच के लिए परीक्षा केंद्र जल्दी पहुंचना चाहिए।
जानकारी
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां 'NTA PhD एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज खुलेगा, जहां पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रतिबंधित
इन वस्तुओं के साथ नहीं मिलेगा प्रवेश
परीक्षा कक्ष में मोबाइल, कैलकुलेटर, पर्स, ब्लूटूथ के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित हैं।
इसके अलावा उम्मीदवार परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह का कागज भी नहीं ले जा सकेंगे।
गणना और रफ कार्य के लिए केंद्र पर ही शीट प्रदान की जाएगी, जिसे परीक्षा समाप्ति के बाद वापस करना होगा।
परीक्षार्थियों को केवल साधारण पारदर्शी बॉल प्वाइंट पेन, हैंड सैनिटाइजर और पारदर्शी पानी की बोतल के साथ प्रवेश की अनुमति दी गई है।
जानकारी
पहले अलग-अलग होती थी परीक्षा
NTA पहले DU और JNU के PhD पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अलग-अलग परीक्षा आयोजित करता था। BBAU और BHU भी अपने PhD पाठ्यक्रमों के लिए अलग परीक्षा संचालित करते थे, लेकिन अब इन विश्वविद्यालयों के लिए कॉमन प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है।