NEET PG काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी, 15 सितंबर से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएशन (NEET PG) 2022 की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू हो जाएगी। पहले यह काउंसलिंग 1 सितंबर से शुरू होनी थी, लेकिन 29 अगस्त को मेडिकल काउंसलिंग समिति (MCC) ने सीटें बढ़ाने के लिए इसके टालने की सूचना जारी कर दी। जो उम्मीदवार NEET PG पास कर चुके हैं, उन्हें MCC की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
चार राउंड में पूरी होगी NEET PG काउंसलिंग
NEET PG काउंसलिंग 2022 के चार राउंड होंगे- राउंड-1, राउंड-2, मॉप-अप राउंड और एक ऑनलाइन स्ट्रे वैकेंसी राउंड। नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) ने इस काउंसलिंग के राउंड-1, राउंड-2 और मॉप अप राउंड का कार्यक्रम जारी किया है, जिसकी जानकारी हम आपको नीचे देंगे।
NEET PG काउंसलिंग राउंड-1 का कार्यक्रम क्या है?
पंजीकरण और भुगतान का समय: 15 से 23 सितंबर, 2022 (दोपहर 12:00 बजे तक) च्वॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग: 20 से 25 सितंबर (रात 11:55 बजे तक) उम्मीदवारों का आंतरिक सत्यापन: 23 से 24 सितंबर तक सीट आवंटन की प्रक्रिया: 26 से 27 सितंबर तक NEET PG राउंड-1 काउंसलिंग का रिजल्ट: 28 सितंबर राउंड-1 के लिए रिपोर्टिंग और ज्वॉइनिंग: 29 सितंबर से 4 अक्तूबर तक
NEET PG काउंसलिंग राउंड-2 का कार्यक्रम क्या है?
पंजीकरण और भुगतान: 10 से 14 अक्टूबर (दोपहर 12:00 बजे तक) च्वॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग: 11 से 14 अक्तूबर (रात 11:55 बजे तक) उम्मीदवारों का आंतरिक सत्यापन: 14 से 16 अक्तूबर तक सीट आवंटन की प्रक्रिया: 17 से 18 अक्तूबर तक NEET PG राउंड-2 काउंसलिंग का रिजल्ट: 19 अक्तूबर राउंड-2 के लिए रिपोर्टिंग और ज्वॉइनिंग : 20 से 26 अक्तूबर तक
NEET PG मॉप-अप राउंड का कार्यक्रम क्या है?
ऑल इंडिया कोटा, डीम्ड यूनिवर्सिटीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज और नेशनल बोर्ड के डिप्लोमेट की पोस्ट ग्रेजुएट सीटों के लिए मॉप-अप राउंड 31 अक्टूबर से आयोजित किया जाएगा। पंजीकरण और भुगतान: 31 अक्टूबर से 4 नवंबर (दोपहर 12:00 बजे तक) उम्मीदवारों का आंतरिक सत्यापन: 4 से 6 नवंबर सीट आवंटन की प्रक्रिया: 7 से 8 नवंबर तक NEET PG मॉप-अप राउंड काउंसलिंग का रिजल्ट: 9 नवंबर मॉप-अप राउंड के लिए रिपोर्टिंग और ज्वॉइनिंग: 10 से 14 नवंबर तक
ऑल इंडिया कोटा और राज्य कोटा की काउंसलिंग एक साथ होगी शुरू
बता दें कि NEET PG काउंसलिंग में छात्र अखिल भारतीय कोटा, राज्य के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों और केंद्रीय और डीम्ड यूनिवर्सिटीज में से अपनी पसंद चुन सकेंगे। MCC की तरफ से आयोजित की जा रही यह काउंसलिंग सभी सेंट्रल और डीम्ड यूनिवर्सिटीज, ऑल इंडिया कोटे की 50 प्रतिशत सीटों और मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की राज्य कोटे की 50 प्रतिशत सीटों के लिए एक साथ शुरू होगी।
काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार MCC की आधिकारिक वेबसाइट www.mcc.nic.in पर जाएं। इसके बाद 'PG मेडिकल काउंसलिंग' पर क्लिक करें और वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके पंजीकरण करें। अब आवेदन पत्र भरने के लिए दोबारा लॉगिन करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें और वेबसाइट पर दी गई सूची से पाठ्यक्रम और कॉलेजों का चयन करने के बाद आवेदन जमा कर दें।
किस वर्ग की कितनी कट-ऑफ रही थी?
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG के नतीजे 1 जून को नतीजे जारी किए थे। बोर्ड के मुताबिक, सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए NEET PG का कट-ऑफ स्कोर 800 में से 275 अंक रहा था। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और दिव्यांग वर्ग के लिए कट-ऑफ 245 रही। इसी तरह अनारक्षित और सामान्य वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 260 रही।