CUET UG: दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आए सबसे अधिक आवेदन
क्या है खबर?
दो फेज में आयोजित किए जा रहे कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2022 के लिए सबसे अधिक आवेदन दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आए हैं।
शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के पास उपलब्ध आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल प्रवेश के लिए CUET स्कोर का उपयोग करने वाली 90 यूनिवर्सिटी ने कुल 58.5 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त किए हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली यूनिवर्सिटी के बाद छात्रों की दूसरी पसंद बना बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
NTA के मुताबिक, सबसे अधिक कुल 6.63 लाख आवेदन प्राप्त कर दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रों की पहली पसंद है। इसके बाद बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए कुल 4.34 आवेदन आए और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए कुल 2.62 लाख आवेदन आए हैं।
बता दें कि यह पहली बार है जब 90 यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एक साथ प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहे।
इससे पहले सभी यूनिवर्सिटी अपने स्तर से प्रवेश प्रक्रिया का आयोजन करती थी।
आवेदन
13 यूनिवर्सिटी में आए 26.4 लाख आवेदन
CUET UG के लिए 58.5 लाख आवेदन में से 26.4 लाख आवेदन सिर्फ 13 यूनिवर्सिटी के लिए आए हैं।
ये सभी 13 यूनिवर्सिटी राजीव गांधी यूनिवर्सिटी को छोड़कर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में स्थित हैं।
इसके अलावा प्राइवेट यूनिवर्सिटी की बात की जाए तो उसमें 1,68,439 आवेदन के साथ IIMT यूनिवर्सिटी सबसे ऊपर है और फिर 1,23,534 आवेदन के साथ गलगोटिया यूनिवर्सिटी है। यह दोनों यूनिवर्सिटी भी उत्तर प्रदेश में स्थित हैं।
लखनऊ
लखनऊ स्थित बाबासाहेब अंबेडकर यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आए 1.8 आवेदन
एक लाख से अधिक आवेदन प्राप्त करने वाले अन्य सेंट्रल यूनिवर्सिटी की बात की जाए तो इनमें लखनऊ की बाबासाहेब अंबेडकर यूनिवर्सिटी का नाम भी आता है। यहां कुल 1.8 लाख आवेदन आए हैं।
इसके अलावा सेंट्रल यूनिवर्सिटी हरियाणा के लिए 1.09 लाख आवेदन और उत्तराखंड के हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी के लिए 1.11 लाख आवेदन प्राप्त हुए।
वहीं जामिया मिलिया इस्लामिया के लिए 1.44 लाख और अरुणाचल प्रदेश में राजीव गांधी यूनिवर्सिटी में 1.40 लाख आवेदन मिले हैैैं।
पंजीकरण
CUET UG के लिए कुल 9.9 लाख उम्मीदवारों ने कराया पंजीकरण
NTA की तरफ से आयोजित की जा रही इस प्रवेश परीक्षा के लिए 9.9 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है, जिसके स्कोर का उपयोग पूरे भारत में 40 सेंट्रल यूनिवर्सिटी, दो राज्य यूनिवर्सिटी, 21 प्राइवेट और 13 डीम्ड यूनिवर्सिटी ने इस प्रवेश प्रक्रिया को अपनाया है।
NTA के अधिकारी के मुताबिक जब 9.9 लाख उम्मीदवारों द्वारा चुने गए विषय संयोजनों को जोड़ा जाए तो ये संख्या 14 लाख हो जाती है, क्योंकि प्रत्येक उम्मीदवार कई पेपरों में उपस्थित होगा।