
NTA ने शुरू की CMAT के लिए आवेदन प्रकिया, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
क्या है खबर?
भारत के हजारों छात्र कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) देने के लिए तैयारी कर रहे हैं। छात्रों को लंबे समय से आवेदन प्रकिया शुरु होने का इंतजार था। अब उनका इंतजार खत्म हो गया है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CMAT 2023 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। एजेंसी ने 13 फरवरी से आवेदन प्रकिया शुरु कर दी है।
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 मार्च है।
योग्यता
कौन दे सकता है CMAT?
NTA द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, CMAT की परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय की स्नातक डिग्री होना आवश्यक है।
ऐसे उम्मीदवार भी परीक्षा में भाग ले सकते हैं जो ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में हैं, बशर्ते दाखिले की प्रकिया शुरु होने से पहले उन्हें ग्रेजुएट हो जाना चाहिए।
उम्मीदवारों के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है।
जानकारी
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन करें। आवेदन के दौरान सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपये रखा गया है।
परीक्षा
क्या है CMAT परीक्षा?
CMAT राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इसके जरिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) से संबद्ध कॉलेजों में मैनेजमेंट कोर्स की पढ़ाई के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।
यह MBA कोर्स की प्रवेश परीक्षाओं में से एक है। CMAT की परीक्षा काफी कठिन मानी जाती है।
हर साल लगभग 60,000 से 70,000 छात्र परीक्षा में शामिल होते हैं। इसे पास करने पर छात्रों को भारत के कई शीर्ष मैनेजमेंट स्कूलों में प्रवेश मिलता है।
परीक्षा सिलेबस
जानिए परीक्षा का सिलेबस
CMAT कंप्यूटर आधारित परीक्षा है, जिसकी अवधि 3 घंटे की है। परीक्षा केवल अंग्रेजी भाषा में आयोजित होती है। परीक्षा का सिलेबस AICTE द्वारा निर्धारित किया गया है।
इसमें सामान्य जागरुकता, लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, लॉजिकल रीजनिंग, क्वॉन्टिटेटिव टेक्नीक एंड डाटा इंटरप्रिटेशन आदि से संबंधित 100 सवाल पूछे जाते हैं।
पेपर 400 अंक का होता है यानि हर सही सवाल पर चार अंक दिए जाते हैं। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।