AILET: लॉ कॉलेजों में एडमिशन के लिए 7 सितंबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें आवेदन
लॉ कॉलेजों में एडमिशन की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक जरूरी खबर है। ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) 2023 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू होगी। इस बार इस प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) दिल्ली को मिली है। जो छात्र इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
11 दिसंबर को होगा AILET का आयोजन
NLU दिल्ली के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, AILET का आयोजन 11 दिसंबर (रविवार को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रवेश परीक्षा के नतीजे दिसंबर अंत में जारी कर दिए जाएंगे और फिर जनवरी, 2023 में काउंसलिंग शुरू होगी। बता दें कि अभी तक NLU दिल्ली की तरफ से AILET के लिए डिटेल्ड शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है।
NLU दिल्ली में कितनी सीटों पर एडमिशन होगा?
AILET के माध्यम से NLU दिल्ली में BA LLB (ऑनर्स) की 110 सीट, LLM की 70 सीट और PhD की 18 सीटों पर एडमिशन होगा। इसके अलावा विश्वकर्मा विश्वविद्यालय, पुणे, जेवियर लॉ स्कूल, भुवनेश्वर, सेज यूनिवर्सिटी, इंदौर समेत कई अन्य कॉलेज भी एडमिशन देते हैं।
AILET के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
कानून के क्षेत्र में करियर बनाने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को बता दें कि AILET का आयोजन BA LLB (ऑनर्स), LLM और PhD कोर्सेज में एडमिशन के लिए किया जाता है। BA LLB (ऑनर्स) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य हैं वहीं LLM के लिए उम्मीदवार का LLB या समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा PhD के लिए उम्मीदवार का LLM या समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है।
परीक्षा पैटर्न क्या होगा?
BA LLB (ऑनर्स) की परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान और तार्किक विचार से जुड़े कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। LLM की परीक्षा में दो भाग होंगे, पहले भाग में अंग्रेजी भाषा और लीगल रीजनिंग से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि दूसरे भाग में लॉ से जुड़े लगभग आठ प्रश्न में से किन्ही दो के उत्तर देने होंगे। PhD के लिए परीक्षा में कानून के सभी प्रमुख विषय से जुड़े कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
AILET में शामिल होने के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और कश्मीरी प्रवासी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 3,050 रुपये देने होंगे। वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1,050 रुपये देने होंगे। हालांकि, SC और ST वर्ग के ऐसे उम्मीदवार जो गरीबी रेखा से नीचे (BPL) हैं उन्हें कोई भी आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा।
आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.nludelhi.ac.in पर जाएं। अब होम पेज पर दिखाई दे रहे 'AILET Registration' के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे जहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। अब आवेदन पत्र को भरें और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें। भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकलवा लें।