पैरेंटिंग सिखाने के लिए येल यूनिवर्सिटी फ्री में करा रही ऑनलाइन कोर्स, सिखाईं जाएंगी कई चीजें
कोरोना वायरस महामारी ने पढ़ाई करने के तरीके को बिल्कुल बदल ही दिया है। अब ज्यादातर कॉलेज और स्कूल छात्रों को ऑनलाइन ही पढ़ा रहे हैं। कई यूनिवर्सिटीज छात्रों के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्सेस ऑफर कर रही हैं। इसी बीच हाल ही में येल यूनिवर्सिटी ने एक फ्री ऑनलाइन कोर्स ऑफर किया है। हालांकि, यह छात्रों के लिए नहीं बल्कि अभिभावकों के लिए है। इसमें अभिभावकों को बच्चों का पालन-पोषण करने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा।
फ्री में उपलब्ध है कोर्स
इस कोर्स को एवरीडे पैरेटिंग का नाम दिया गया है। येल पैरेंटिंग सेंटर के निदेशक और मनोविज्ञान और बाल मनोचिकित्सा के प्रोफेशर डॉ एलन ई काजीन ने इसे तैयार किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार एवरीडे पैरेंटिंग नाम का ऑनलाइन कोर्स विशेष रूप से किसी भी उम्र के बच्चों के माता-पिता और देखभाल करने वालों के लिए डिजाइन किया गया है ताकि वे अपने बच्चों को तकनीकों के साथ पढ़ा सकें। बता दें कि यह कोर्स बिल्कुल फ्री है।
कोर्स में सिखाई जाएंगी ये चीजें
इस फ्री ऑनलाइन कोर्स में पैरेंटिंग के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया है। इसमें अभिभावकों को सिखाया जाएगा कि एक बच्चे को किस प्रकार प्रोत्साहित करना चाहिए। इसके साथ ही इसमें यह भी बताया जाएगा कि अभिभावकों को बच्चों को अनुशासन में रहना किस प्रकार सिखाना है। इतना ही नहीं इस कोर्स में युवाओं को संभालने का तरीका भी सिखाया जाएगा। इसके लिए अलग से सेक्शन दिया गया है।
इस ऐप पर है उपलब्ध
यह फ्री ऑनलाइन कोर्स कोर्सेरा ऐप पर उपलब्ध है। इसमें कई मॉड्यूल शामिल हैं, क्लासेस मॉड्यूल के अनुसार चलेंगी। इसमें क्लासेस, वीडियो, रीडिंग और क्विज जैसी चीजें शामिल हैं। इस ऐप को डाउनलोड कर कोई भी इस कोर्स का लाभ उठा सकता है।
नामी यूनिवर्सिटीज में से एक है येल यूनिवर्सिटी
न्यू हेवन में स्थिति येल यूनिवर्सिटी एक प्राइवेट आईवी लीग रिसर्च यूनिवर्सिटी है। इसकी स्थापना कॉलेजिएट स्कूल के रूप में सन 1701 में की गई थी। यह सबसे पुरानी युनिवर्सिटीज में से एक है, जो विभिन्न अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस के साथ-साथ रिसर्च कोर्सेस आदि भी कराती है। इस नए कोर्स के अलावा भी कोर्सेरा पर इसके कई कोर्सेस उपलब्ध हैं, जिन्हें कोई भी छात्र कर एक अच्छा भविष्य बना सकता है।