CBSE: अब छठी क्लास से ही छात्र चुन पाएंगे अपना करियर विकल्प, पढ़ेंगे ये विषय
क्या है खबर?
केंद्रीय माध्यममिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के कारण अब छात्रों को अपना करियर विकल्प चुनने के लिए 12वीं का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब छठी क्लास से ही छात्र अपना करियर विकल्प चुन सकते हैं।
CBSE बच्चों की प्रतिभाओं को अच्छा करने के लिए सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्तर पर प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों से जुड़े कई नए विषयों लाने की तैयारी में है।
आइए जानें क्या है पूरी खबर।
शुरुआत
अगले सत्र से होगी शुरुआत
प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों से जुड़े नए विषयों को आने वाले सत्र से पब्लिक स्कूलों में शुरू कर दिया जाएगा।
बोर्ड ने स्कूलों को एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें उन्हें आगामी सत्र से इन नए विषयों को अपने स्कूलों में शुरू करने के लिए 30 मई, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कहा गया है।
स्कूल एक से ज्यादा विषयों का चुनाव भी कर सकता है। इन विषयों में से छात्रों को अपना पसंदीदा विषय चुनना होगा।
स्टडी मॉड्यूल
तैयार किए गए ऐसे स्टडी मॉड्यूल
बता दें कि छठी-8वीं के छात्रों के लिए 12-12 घंटे के स्टडी मॉड्यूल तैयार किए गए हैं।
स्किल के विकास के लिए जूनियर स्तर पर इन विषयों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ब्यूटी एंड वेलनेस, डिजाइन थिंकिंग, फाइनेंशियल लिटरेसी, कमर्शियल एप्लीकेशन, मास मीडिया, ट्रेवल एंड टूरिज्म आदि शामिल हैं।
इन विषयों में प्रैक्टिकल 35 नंबर का और थ्योरी 15 नंबर की होगी।
वहीं सीनियर सेकेंडरी स्तर पर 37 विषय और सेकेंडरी स्तर पर 17 विषय होंगे।
फायदा
अब नहीं बेकार होगा एक साल
इससे 10वीं के छात्रों को एक फायदा होगा। अगर 10वीं के छात्र एक मुख्य विषय में फेल हो जाते हैं और इन विषय में पास हो जाते हैं तो इस आधार पर उनका एक साल बेकार नहीं जाएगा।
बोर्ड का उद्देश्य छात्रों को सामान्य और पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा देना भी है।
बोर्ड का ये फैसला छात्रों के लिए काफई फायदेमंद साबित होगा और वे एक अच्छा भविष्य बना पाएंगे।
परीक्षा पैटर्न
नए सत्र से परीक्षा पैटर्न में भी होगा बदलाव
मार्च, 2020 में बोर्ड द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार 9वीं से लेकर 12वीं तक के थ्योरी पेपर में 20 प्रतिशत प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। जिसमें मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) भी शामिल होंगे।
लगभग 20 प्रतिशत केस बेस्ड या सोर्स बेस्ड इंटीग्रेटेड सवाल होंगे। बाकी बचे हुए प्रश्न शॉर्ट आंसर टाइप और लॉन्ग आंसर टाइप फॉर्मेट में होंगे।
इसके साथ ही बोर्ड 9वीं से लेकर 12वीं तक की परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन का पैटर्न भी बदल देगा।
पहल
CBSE ने की है ये नई पहल
इसके साथ-साथ ही बोर्ड ने लॉकडाउन के समय छात्रों के लिए कई नई पहल शुरू की है।
CBSE लाइव सेशन के माध्यम से लॉकडाउन में छात्रों को अभ्यास, पोषण, योग और ध्यान आदि पर लाइव क्लासेस दे रहा है।
लाइव क्लासेस 15 अप्रैल, 2020 से शुरू हो गई हैं। लाइव सेशन सुबह 09:30 बजे से शुरू होगा। बता दें कि अभी ये लाइव सेशन पूरे एक महीने की अवधि के लिए आयोजित किए जा रहे हैं।