CBSE: जुलाई के पहले दो सप्ताह में होगा बची हुईं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन
क्या है खबर?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बची हुईं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन जुलाई में किया जाएगा।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने घोषणा करते हुए कहा कि 10वीं और 12वीं की बची हुईं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन एक से 15 जुलाई के बीच किया जाएगा।
कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च में आयोजित बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीखों का इंतजार करने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है।
10वीं की परीक्षाएं
पूरे भारत में नहीं होंगी 10वीं की परीक्षाएं
जानकारी के लिए बता दें कि 10वीं की बची हुईं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन पूर्वोत्तर दिल्ली के अवाला पूरे देश में कहीं भी नहीं किया जाएगा।
फरवरी में पूर्वोत्तर दिल्ली के इलाकों में हुए दंगों के कारण परीक्षा में शामिल नहीं होने वालों छात्रों के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
परीक्षा शुरू करने से पहले सभी छात्रों पर्याप्त समय दिया जा रहा है ताकि वे परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हो पाएं।
बोर्ड परीक्षाएं
JEE मेन से पहले होंगी बोर्ड परीक्षाएं
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन से पहले CBSE ने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करने का फैसला लिया है।
JEE मेन का आयोजन पहले अप्रैल में होने था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस परीक्षा को भी स्थिगित कर दिया गया था। अब इस परीक्षा का आयोजन 18-23 जुलाई के बीच किया जाएगा।
मौजूदा परिस्थितियों के कारण 01 अप्रैल को CBSE ने घोषणा की थी कि वह केवल 29 विषयों की परीक्षा ही आयोजित करेगा।
विषय
इन परीक्षाओं का होगा आयोजन
10वीं के छात्रों के लिए हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी, इंग्लिश कम्युनिकेशन, इंग्लिश लैंग्वेज और लिटरेचर, साइंस और सोशल साइंस की परीक्षाएं होंगी।
पूरे देश में 12वीं की बिजनेस स्टडी, जियोग्राफी, हिंदी (इलेक्टिव), हिंदी (कोर), होम साइंस, सोशियोलॉजी, कंप्यूटर साइंस (ओल्ड), कंप्यूटर साइंस (न्यू), इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (ओल्ड), इनफार्मेशन प्रैक्टिस (न्यू), इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी विषय की परीक्षाएं और पूर्वोत्तर दिल्ली में इंग्लिश कोर, गणित, इकनॉमिक, बायोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, इंग्लिश इलेक्टिव- सी, फिजिक्स, एकाउंटेंसी और केमिस्ट्री की परीक्षा होगी।
ट्विटर पोस्ट
रमेश पोखरियाल ने की घोषणा
#WATCH CBSE will conduct pending class 10th and 12th board exams from July 1st to July 15th: Union HRD Minister Ramesh Pokhriyal pic.twitter.com/JTW2067cvQ
— ANI (@ANI) May 8, 2020
अन्य परीक्षाएं
इन स्थगित परीक्षाओं की तिथि भी हुई जारी
रमेश पोखरियाल ने JEE मेन के साथ-साथ नेशनल टेस्ट कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET) 2020 और JEE एडवांस्ड की नई तारीखें भी जारी कर दी हैं।
NEET का आयोजन 26 जुलाई को JEE एडवांस्ड का आयोजन 23 अगस्त को किया जाएगा।
देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए JEE का आयोजन होता है और टॉप मेडिकल कॉलेजों में ग्रेजुएट स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए NEET का आयोजन होता है।
जानकारी
कब जारी होगा रिजल्ट
बोर्ड ने कॉपियों के मूल्यांकन का काम शुरू कर दिया है। अगर हम रिजल्ट की बात करें तो अगस्त अंत का बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर सकता है। बोर्ड का रिजल्ट JEE मेन रिजल्ट से पहले जारी करने की उम्मीद है।