JEE की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थान का चुनाव करते समय इन बातों का रखें ध्यान
12वीं साइंस से करने वाले वाले छात्रों के बीच इंजीनियरिंग लोकप्रिय करियर विकल्पों में से है। इसके लिए छात्र ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) में शामिल होकर देश के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में प्रवेश लेते हैं। ये एक कठिन परीक्षा है। इसे पास करने के लिए सही तैयारी का होना बहुत जरुरी है। छात्र इसकी तैयारी के लिए कोचिंग संस्थानों में प्रवेश लेते हैं, लेकिन छात्रों को कोचिंग संस्थान का चुनाव करने से पहले कई बातों का ध्यान रखान चाहिए।
संस्थान के शिक्षकों पर दें ध्यान
JEE की तैयारी के लिए कई कोचिंग संस्थान है, इसलिए छात्रों को अच्छे और सही कोचिंग संस्थान का चुनाव करने पर ध्यान देना चाहिए। कोचिंग संस्थान चुनने से पहले उसमें पढ़ाने वाले शिक्षकों के अनुभव से लेकर उनके पढ़ाने के तरीके आदि को देखना चाहिए। इसलिए आप ऐसे संस्थानों का चुनाव करें, जिसमें गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री तीनों विषयों के अच्छे और निपुण शिक्षक हों। शिक्षकों के पढ़ाने के तरीके को देखने के लिए आप डेमो क्लास ले सकते हैं।
अधिक छात्रों वाले बैच पर भी ध्यान दें
कोचिंग संस्थान में प्रवेश लेने से पहले आपको संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या पर भी ध्यान देना चाहिए। आपको बैच में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या को जरुर देखना चाहिए। अगर एक बैच में ज्यादा छात्र होंगे तो शिक्षक छात्रों पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे। इसके साथ ही आपको भी क्लास में कुछ पूछने में संकोच होगा। इसलिए उस संस्थान को चुनें, जिसमें बैच के छात्रों की संख्या निर्धारित और कम हो।
स्टडी मैटेरियल को देखें
किसी भी परीक्षा की अच्छी तैयारी इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितने अच्छे स्टडी मैटेरियल से पढ़ रहे हैं, इसलिए आपको कोचिंग संस्थान का नाम फाइनल करने से पहले उसके द्वारा दिए जाने वाले स्टडी मैटेरियल पर ध्यान देना चाहिए। आपको संस्थान के स्टडी मैटेरियल की गुणवत्ता को जरुर देखना चाहिए। कुछ संस्थान पेड और कुछ फ्री में काफी स्टडी मैटेरियल प्रदान करती हैं, इसलिए इस बात का भी ध्यान रखें।
संस्थान के रिजल्ट पर ध्यान दें
उम्मीदवारों को संस्थान के रिजल्ट को जरुर देखना चाहिए। आजकल कई संस्थान अपने रिजल्ट के गलत विज्ञापन भी जारी कर देते हैं और उम्मीदवार उस रिजल्ट को देखकर संस्थान में प्रवेश ले लेते हैं, इसलिए संस्थान के सही रिजल्ट को देखें तब उसमें प्रवेश लें।
दोस्तों के अनुसार संस्थान में प्रवेश न लें
कई बार ऐसा होता है कि हम उस संस्थान में प्रवेश लेते हैं, जिसमें हमारे दोस्तों ने प्रवेश लिया होता है। ऐसा करना आपकी बड़ी गलती होती है। कभी भी अपने दोस्तों के पाछे नहीं चलें। किसी भी संस्थान में प्रवेश लेने से पहले उसके बारे में अच्छे से पता कर लें। हो सकता है कि वो संस्थान आपके दोस्तों के लिए सही हो, लेकिन आप उसमें अच्छी तरह पढ़ाई न कर पाएं। इसलिए अपने अनुसार संस्थान का चुनाव करें।