
इस साल 27 जून को होगी UPCS सिविल सेवा परीक्षा, आयोग ने किया कंफर्म
क्या है खबर?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने साल 2021 में होने वाले सिविल सेवा परीक्षा (CSE) की तारीख की घोषणा कर दी है।
आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी देकर बताया कि इस साल UPSC CSE प्री का आयोजन 27 जून को किया जाएगा।
हालांकि, अभी इसके लिए आयोग ने आधिकारिक नोटिस और अधिसूचना जारी नहीं की गई है।
इसके साथ ही मेन्स परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान अभी नहीं किया गया है।
अधिसूचना
कब जारी होगी अधिसूचना?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार UPSC CSE 2021 के लिए आज आधिकारिक अधिसूचना जारी हो सकती है, लेकिन अभी तक आधिकारिक वेबसाइट पर इससे संबंधित कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
आधिकारिक अधिसूचना आने के बाद इसके लिए कब से आवेदन शुरू होंगे और कब तक चलेंगे और उम्मीदवारों को कितनी आवेदन फीस देनी होगी, आदि के बारे में पता चलेगा।
हालांकि, खबरों के अनुसार मार्च अंत तक इसकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
परीक्षा
कौन दे सकता है यह परीक्षा?
UPSC CSE एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इसके जरिये भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है।
इसके लिए ग्रेजुएट लोग आवेदन कर सकते हैं।
बता दें, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 32 वर्ष तक परीक्षा में शामिल के लिए अधिकतम छह प्रयास, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 35 वर्ष तक अधिकतम नौ प्रयास मिलते हैं।
वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार 37 वर्ष तक कितनी भी बार परीक्षा दे सकते हैं।
जानकारी
इस साल ये उम्मीदवार भी दे सकते हैं परीक्षा
इस साल परीक्षा में वे उम्मीदवार भी शामिल हो सकते हैं, जो पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे और इस वजह से उनका अंतिम प्रयास बेकार चला गया था।
हाल ही में आयोग ने उम्मीदवारों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद फैसला लिया कि UPSC CSE में ये लोग शामिल हो सकते हैं।
हालांकि, आयोग ने यह साफ कर दिया है कि यह छूट सिर्फ एक बार दी जा रही है।
परीक्षा पैटर्न
क्या है परीक्षा पैटर्न?
UPSC CSE प्री में दो पेपर (पेपर 1 और पेपर 2) होते हैं।
पहले पेपर में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न और दूसरे पेपर सामान्य अध्यय में 80 प्रश्न पूछे जाते हैं।
दोनों पेपर्स कुल मिलाकर 400 नंबर के होते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होती है। प्री परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को ही मेन्स में शामिल होने का मौका मिलता है।
इसके बाद उन्हें साक्षात्कार देना होगा।