CBSE लॉन्च करेगा फ्री ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम, मिलेगा ई-सर्टिफिकेट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही एक ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करने वाला है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी और यह पूरी तरह फ्री होगा। इस प्रोग्राम में विभिन्न सेशन शामिल होंगे। प्रोग्राम शुरू होने की तिथि अभी जारी नहीं की गई है। प्रोग्राम के पूरे होने के बाद सभी प्रतिभागियों को एक ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इसके माध्यम से शिक्षकों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। आइए प्रोग्राम की विस्तृत जानकारी जानें।
एक घंटे का होगा प्रत्येक सेशन
प्रोग्राम के तहत चलने वाली क्लासेज में विभिन्न सेशन शामिल होंगे और प्रत्येक सेशन एक घंटे का होगा। एक दिन की ट्रेनिंग में कुल पांच सेशन होंगे। बोर्ड के अनुसार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस द्वारा मई में लगभग 1,200 ऑनलाइन सेशन आयोजित कराने की योजना है। बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार COVID- 19 के समय में व्यावसायिक विकास को डिजिटली बढ़ाना जरुरी है। कोरोना वायरस महामारी के कारण शिक्षा प्रणाली में काफी बदलाव हुआ है।
बोर्ड पहले आयोजित कर चुका है पायलट प्रोग्राम
CBSE ने इससे पहले भी अप्रैल के तीसरे सप्ताह से शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए पायलट प्रोग्राम आयोजित किया था। इसमें CBSE के 15 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस द्वारा 500 से अधिक फ्री ऑनलाइन ट्रेनिंग सेशन आयोजित किए गए थे। पायलट प्रोग्राम में देश और विदेश के 35,000 से अधिक शिक्षकों और प्राचार्यों ने हिस्सा लिया था। बोर्ड द्वारा की गई इस पहल के माध्यम से शिक्षकों को काफी लाभ हुआ था।
केवल इन छात्रों के लिए आयोजित होगी 10वीं बोर्ड परीक्षा
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने बीते मंगलवार को छात्रों के साथ लाइव बातचीत में बताया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के छात्रों को छोड़कर 10वीं के अन्य छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं होगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा की तैयारी के लिए 12वीं और 10वीं के छात्रों को 10 दिनों का पर्याप्त समय भी दिया जाएगा। पूर्वोत्तर दिल्ली में हुई हिंसा के कारण 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।
जल्द जारी होगा शेड्यूल
बची हुई परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि बचीं हुई CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में से केवल 12 मुख्य विषयों की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। नवीनतम अपडेट के लिए लगातर आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।