JEE Main 2020: जनवरी परीक्षा के लिए एक महीने में ऐसे करें तैयारी, मिलेगी सफलता
नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) जनवरी में ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन का आयोजन करने जा रही है। परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास अब सिर्फ एक महीने का समय रह गया है। ये एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। ये एक कठिन परीक्षा होती है, इसे पास करने के लिए एक सही स्ट्रेटजी और अच्छी तैयारी की जरुरत है। आज के इस लेख में हम आपको एक महीने में तैयारी करने की स्ट्रेटजी बताएंगे।
कॉन्सेप्ट को क्लीयर करें
उम्मीदवारों को अपने कॉन्सेप्ट को क्लीयर करने पर ध्यान देना चाहिए। उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित के सभी कॉन्सेप्ट पर अच्छी पकड़ बनानी चाहिए। उन्हें फिजिक्स के सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स जैसे अर्धचालक, चुंबकत्व, विवर्तन और ध्रुवीकरण आदि के कॉन्सेप्ट को अच्छे से समझना चाहिए। अब आपके पास काफी कम समय है, इसलिए सबसे पहले कॉन्सेप्ट को क्लीयर करें। इससे आप परीक्षा में अच्छा स्कोर कर पाएंगे।
सभी विषयों को दें महत्व
परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए समय मैनेज करना बहुत जरुरी होता है। परीक्षा में आने वाले तीनों विषय महत्वपूर्ण है, इसलिए तीनों विषय को बराबर महत्व देना बहुत जरुरी है। अपने समय को ऐसे मैनेज करें, जिससे कि आपके पास तीनों विषयों को पढ़ने के लिए बराबर समय हो। वहीं परीक्षा में प्रश्नों को हल करते समय भी आपको समय मैनेजमेंट पर ध्यान देना होगा।
अंतिम समय में कुछ नया पढ़ने की कोशिश न करें
उम्मीदवारों को तैयारी करते समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि अंतिम समय में कुछ नया नहीं पढ़ें। अंतिम समय से कुछ नया टॉपिक पढ़ने से आपको कन्फ्यूजन हो सकता है। इसलिए अगर आपको कुछ नया पढ़ना है तो अंतिम समय में न पढ़ें। अंतिम समय में कुछ नया पढ़ने से आप पहले पढ़ी हुईं चीजें भूल सकते हैं और दोनों में आपको कन्फ्यूजन भी हो सकती है।
पॉजिटिव रहें
परीक्षा का समय पास आने पर आपको तनाव हो सकता है, जिसका असर आपकी परीक्षा की तैयारी पर पड़ सकता है। इसलिए जितना हो सके पॉजिटिव रहें और अच्छा सोचें। इससे आप तनाव से दूर रहेंगे और अच्छे से पढ़ाई भी कर पाएँगे।