UGC NET: एक बार फिर स्थगित हुई परीक्षा, 24 सितंबर से होगा आयोजन
कोरोना वायरस महामारी के बीच एक बार फिर नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित होने वाली यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा 16-25 सितंबर के बीच होने वाली थी, लेकिन अब इन्हें आगे बढ़ा दिया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले UGC NET जून में होना था, जिसे आगे बढ़ाकर सितंबर में कराने का फैसला लिया गया था। NTA ने नई तारीख की घोषणा भी कर दी है।
अब इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा
अब परीक्षा 16 सितंबर की जगह 24 सितंबर से शुरू होगी। पूरा शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है। NTA द्वारा जल्द ही उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवार वहां से वह डाउनलोड कर सकते हैं।
क्यों लिया गया यह फैसला?
इस बार UGC NET के स्थगित होने का कारण कोरोना वायरस नहीं है। बता दें कि इन तारीखों पर और भी कई बड़ी परीक्षाओं जैसे एग्रीकल्चर कोर्सस में प्रवेश के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा आदि का आयोजन होना है। ऐसे में NET और इस दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता था। इसलिए यह फैसला लिया गया है।
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?
हर साल परीक्षा से 15 से 20 दिन पहले एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाते थे, लेकिन इस साल परीक्षा की तारीख से लेकर उसके आयोजन के तरीके आदि में कई बदलाव किए हैं। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि एडमिट कार्ड कब जारी होंगे। साथ ही अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा भी नहीं की गई है। हालांकि, परीक्षा की नई तारीख को देखते हुए जल्द ही एडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
उम्मीदवारों के लिए जारी हुए ये दिशानिर्देश
कोरोना वायरस को देखते हुए परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए कई दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर मास्क और दस्ताने पहनकर जाना होगा। स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु ऐप होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को एक पानी और सैनिटाइजर की एक बोतल ले जानी होगी। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। उम्मीदवारों को असली फोटो पहचान प्रमाण पत्र और उसकी फोटोकॉपी ले जानी होगी।
परीक्षा में पूछे जाते हैं इतने सवाल
परीक्षा में दो पेपर (पेपर 1 और पेपर 2) शामिल हैं। दोनों पेपरों को हल करने के लिए उम्मीदवार को तीन घंटे का सयम दिया जाता है। परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी। परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे। पहले पेपर में 50 प्रश्न और दूसरे पेपर में 100 प्रश्न होंगे। प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पी होगा। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोंनो भाषा में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
क्यों होता है इसका आयोजन?
इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। इसके जरिये उम्मीदवारों को 'असिस्टेंट प्रोफेसर' और 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर' के लिए योग्यता दी जाती है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 55 प्रतिशत (आरक्षित वर्ग के लिए 50 प्रतिशत) नंबर के साथ मास्टर डिग्री प्राप्त कर चुके लोग आवेदन कर सकते हैं। अंतिम वर्ष वाले छात्र भी पात्र हैं। यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है।