
CBSE: जारी हुई 10वीं और 12वीं की डेटशीट, 4 मई से शुरू होंगी परीक्षाएं
क्या है खबर?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इस साल होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने पहले ही बता दिया था कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए पूरा टाइम टेबल 2 फरवरी को जारी कर दिया जाएगा।
हालांकि, परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान पहले ही कर दिया गया था।
परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी डेटशीट देख सकते हैं।
डेटशीट
4 मई से शुरू होगी परीक्षाएं
जानकारी के लिए बता दें कि जारी हुई डेटशीट के अनुसार CBSE 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी और 31 मई को समाप्त हो जाएंगी।
ये परीक्षाएं सुबह वाली शिफ्ट में 10:30 बजे से लेकर दोपहर 01:30 बजे तक चलेंगी।
वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 04 मई से शुरू होकर 11 जून तक चलेंगी। ये सुबह और दोपहर वाली (02:30 बजे से 05:30 बजे तक) दोनों शिफ्टों में होंगी।
जानकारी
15 जुलाई तक आएगा रिजल्ट
पोखरियाल ने कुछ दिनों पहले ही बता दिया था कि CBSE की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू हो जाएंगी और 10 जून तक चलेंगी, लेकिन अब डेटशीट के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन 11 जून तक होगा।
वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी।
उन्होंने यह भी बताया था कि बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा।
इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षाएं देर से आयोजित हो रही हैं।
सिलेबस
सिलेबस में हुई 30 प्रतिशत की कटौती
2020 में कोरोना वायरस महामारी के कारण कई क्षेत्र प्रभावित हुए हैं, जिसमें से एक शिक्षा भी है। पिछले साल मार्च से अस्थाई रूप से स्कूल बंद रहे थे और ऑनलाइन क्लासेस हुई थीं।
अभी भी पूरी तरह से स्कूल खुले नहीं हैं। इसको देखते हुए बोर्ड ने इस साल सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती की है ताकि छात्रों को तैयारी करने में परेशानी न हो।
इस बार परीक्षाओं में छात्रों को 33 प्रतिशत इंटरनल चॉइस क्वेश्चन मिलेंगे।
जानकारी
पेपर-पेन मोड में ही होंगी परीक्षाएं
पहले खबरें आई थीं कि इस साल बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन कराईं जा सकती हैं। हालांकि, इन खबरों पर अंकुश लगाते हुए बोर्ड ने बता दिया है कि परीक्षाओं का आयोजन हर साल की तरह इस बार भी पेपर-पेन मोड यानी ऑफलाइन ही होगा।
प्रक्रिया
कैसे डाउनलोड करें डेटशीट?
छात्रों को अपनी डेटशीट डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
उसके बाद होम पेज पर पहुंचते ही उन्हें वहां बोर्ड परीक्षा 2021 डेटशीट का सेक्शन दिखाई देगा।
उस पर टैप करने के बाद अगर छात्र को 12वीं की डेटशीट डाउनलोड करनी है तो उसके लिए दिए गए लिंक पर टैप करें।
वहीं, अगर 10वीं की डेटशीट डाउनलोड करनी है तो उसकी लिंक पर टैप कर दें।
अब उन्हें डाउनलोड कर उनका प्रिंट आउट निकाल लें।
ट्विटर पोस्ट
10वीं की डेटशीट देखें
Date-sheet of @cbseindia29 board exams of class X.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) February 2, 2021
Wish you good luck!#CBSE pic.twitter.com/o4I00aONmy
ट्विटर पोस्ट
12वीं का टाइम टेबल देखें
Date-sheet of @cbseindia29 board exams of class Xll.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) February 2, 2021
Wish you good luck!#CBSE pic.twitter.com/LSJAwYpc7j