NEET के लिए एक माह शेष, परीक्षा पैटर्न समझकर ऐसे करें तैयारी
अगर आप चिकित्सा के ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) में शामिल होने वाले हैं तो आपको पता होगा कि आपके पास तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है। इस परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई, 2022 को होगा जिसके लिए इस बार 18 लाख से अधिक आवेदन हुए हैं। बेहद कठिन प्रवेश परीक्षा मानी जाने वाली NEET UG की तैयारी कैसे की जाए, यह हम आपको नीचे बताएंगे।
सबसे पहले जानें परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य
NEET के तहत मेडिकल के 607, डेंटल के 313, आयुष के 914 और वेटरनरी और एनिमल हस्बैंड्री के 47 कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा। परीक्षा का आयोजन देश के 543 शहरों और विदेश के 14 शहरों में 17 जुलाई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 बजे तक किया जाएगा। छात्रों की सुविधा के लिए NEET UG पेपर इस बार हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य 11 भाषाओं में भी होगा।
NEET UG की परीक्षा प्रणाली कैसी होगी?
NEET UG में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से छात्रों को 180 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। परीक्षा में वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉटनी और जूलॉजी से 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी विषयों में दो खंड होंगे, A और B। इसमें खंड A अनिवार्य होगा और इसमें 35 प्रश्न होंगे। खंड B में 15 प्रश्न होंगे, जिनमें से उम्मीदवारों को 10 प्रश्नों का उत्तर देना होगा।
परीक्षा की तैयारी के लिए एक महीने का समय किस तरह करें इस्तेमाल?
चूंकि अब इस परीक्षा के लिए मात्र एक महीने का समय बचा है, इसलिए छात्र के लिए कम समय में NEET परीक्षा की तैयारी करने के लिए सही नोट्स का चयन करना बहुत जरूरी है। इसके बाद सिलेबस को अच्छी तरह से समझने के बाद सभी कंसेप्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उन्हें दोहराते रहें। रिवीजन के साथ ही छात्र मॉक टेस्ट से तैयारी करते रहें। इससे छात्र को किस प्रश्न पर कितना समय लग रहा है, इसका अंदाजा होगा।
मेडिकल कॉलेजों में किन-किन कोर्स के लिए कितनी सीटे हैं?
NEET UG के तहत चयनित अभ्यर्थियों के लिए बैचलर ऑफ मेडिसिन ऐंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) की कुल 91,415 सीटें हैं। वहीं आयुष के विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए कुल सीटों की संख्या 50,720 है, जबकि बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) कोर्स की कुल सीटों की संख्या 26,949 है। वेटनरी साइंस या पशु चिकित्सा विज्ञान (BVSc) की कुल सीटों की संख्या 525 है।
न्यूजबाइट्स प्लस
NEET UG के 2022 शैक्षणिक सत्र में एडमिशन के लिए कुल 18.72 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ये संख्या पिछली बारे के मुकाबले 2.5 लाख अधिक है। बता दें कि इस बार 10.64 लाख आवेदक महिला हैं, वहीं 8.07 लाख आवेदक पुरूष हैं।