Page Loader
NEET MDS के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
NEET MDS के लिए एडमिट कार्ड जारी

NEET MDS के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

लेखन तौसीफ
Apr 26, 2022
06:00 pm

क्या है खबर?

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) 2022 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 से 24 जनवरी और 21 से 31 मार्च तक चली थी। जिन उम्‍मीदवारों ने NEET MDS में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, वे NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोजन

परीक्षा का आयोजन कब होगा?

बोर्ड की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, NEET MDS का आयोजन 2 मई, 2022 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। ध्यान रहे कि उम्मीदवार को एडमिट कार्ड लेकर ही परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा, बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर सभी उम्मीदवारों को कोरोना वायरस गाइडलाइंस का पालन करना होगा।

परीक्षा

परीक्षा पैटर्न क्या होगा?

NEET MDS कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी जिसमें कुल 240 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में सिर्फ अंग्रेजी भाषा में प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक सही उत्तर पर उम्मीदवार को चार अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। किसी प्रश्न का उत्तर न देने की स्थिति में उम्मीदवार को कोई अंक नहीं दिया जाएगा।

एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट www.natboard.edu.in पर जाएं। अब होम पेज पर परीक्षा टैब पर क्लिक करें और फिर NEET MDS पर क्लिक करें। इसके बाद 'NEET MDS 2022' के लिंक पर क्लिक करें और अपने क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगिन करें। अब आपका NEET MDS एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

जानकारी

एडमिट कार्ड से संबंधित जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

अगर उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार्य किया गया है, लेकिन किसी कारणवश एडमिट कार्ड नहीं आया है तो वह NBE से 022-61087595 पर संपर्क कर सकते हैं या NBE की ईमेल आईडी: helpdesknbeexam@natboard.edu.in पर मेल कर सकते हैं।