
NEET UG में कैसे हासिल करें सफलता? ये टिप्स आएंगी काम
क्या है खबर?
अगर आप चिकित्सा के ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की तैयारी कर रहे हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है।
इस बार NEET UG का आयोजन 17 जुलाई, 2022 को होगा। ऐसे में देखा जाए तो इस परीक्षा के लिए अब दो महीने से भी कम समय बचा है।
अगर आप कम समय में बेहतर तैयारी करना चाहते हैं तो नीचे बताई गई टिप्स जरूर पढ़ें।
अभ्यास
सभी विषयों के बेसिक कंसेप्ट का जरूर करें अभ्यास
NEET UG में फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी और बॉटनी से संबंधित सवाल पूछ जाते हैं। परीक्षा में बैठने से पहले यह जरूरी है कि उम्मीदवार इन विषयों के बेसिक कंसेप्ट का अच्छी तरीके से अभ्यास कर लें।
छात्र के तौर पर सबको यह पता होता है कि किस विषय में कहां पर वह कमजोर है। इस कमजोरी को दूर करने के लिए छात्र अपने शिक्षक से एक अलग समय निकालकर सभी संदेह दूर कर लें।
परीक्षा
NEET के पुराने प्रश्न पत्र से समझें परीक्षा पैटर्न
चूंकि इस परीक्षा में अब कम समय बचा है, इसलिए छात्रों के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वह अपना सिलेबस पूरा करने के साथ-साथ रिवीजन भी करते रहें।
चाहे कोई भी परीक्षा हो, पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करना मददगार साबित होता है।
पिछले वर्ष के NEET प्रश्न पत्रों को देखने से उम्मीदवारों को यह पता चल जाएगा कि वे परीक्षा में क्या उम्मीद कर सकते हैं और किन विषयों का कितना वेटेज है।
रणनीति
'ट्रैफिक सिग्नल रणनीति' बनाकर करें तैयारी
जिस तरह से ट्रैफिक सिग्नल में लाल, पीला और हरा रंग होता है, छात्र को भी इन्हीं रंगों के अनुसार तैयारी करनी चाहिए।
मान लीजिए अगर आपको लगता है कि किसी टॉपिक को आपने अच्छी तरह से पढ़ लिया है तो उसे हरे रंग से हाइलाइट कर दीजिए।
वहीं जिन टॉपिक को दोहराने की जरूरत है, उन्हें आप पीले रंग से हाइलाइट करिए और फिर जिन टॉपिक में अभी दिक्कत आ रही है, उन्हें लाल रंग से हाइलाइट कर दीजिए।
स्वास्थ्य
टाइम टेबल बनाकर करें पढ़ाई, स्वास्थ्य पर भी दें ध्यान
NEET के उम्मीदवारों की सबसे बड़ी गलतियों में से एक है कि वह योजना बनाए बिना लक्ष्यहीन होकर पढ़ाई करते हैं।
इसलिए यह जरूरी है कि उम्मीदवार एक टाइम टेबल बना लें और इसी अनुसार पढ़ाई करें।
बता दें कि तैयारी के दौरान पढ़ाई के साथ-साथ आपको अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना चाहिए।
इससे आपका पढ़ाई में मन लगेगा और पढ़े हुए टॉपिक परीक्षा के समय तक याद रहेंगे।