
UPSC CSE 2020: टॉपर्स द्वारा बताई गई इन टिप्स से करें परीक्षा की तैयारी
क्या है खबर?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा (CSE) देश की प्रतिष्ठित और लोकप्रिय सेवा परीक्षा में से है।
हर साल बड़ी संख्या में लोग इस परीक्षा में शामिल होते हैं। ये कठिन परीक्षा है और इसे पास करने के लिए आपके पास तैयारी की एक सही स्ट्रेटजी का होना बहुत जरुरी है।
इसलिए हम आपको आज के इस लेख टॉपर्स द्वारा बताई गई कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
#1
2019 की इस टॉपर ने दी ये सलाह
UPSC 2019 में 152वीं रैंक प्राप्त करने वाली कानपूर की जसलीन कौर ने बताया कि उम्मीदवारों को तैयारी समय पर शुरू कर देनी चाहिए।
परीक्षा के पैटर्न और प्रश्नों के प्रकार को अच्छे से समझें।
उम्मीदवारों को कोचिंग क्लासेस की मदद लेनी चाहिए। यहां से पढ़कर उम्मीदवार एक सही शेड्यूल बना पाते हैं और अपने समय का सही उपयोग करके पढ़ाई कर पाते हैं।
साथ ही उनका कहना है कि उम्मीदवारों को 6वीं की NCERT किताबों से भी पढ़ाना चाहिए।
#2
पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करके उनका विश्लेषण करें
CSE-2018 में सफलता प्राप्त करने वाले लक्ष्मण तिवारी के अनुसार उम्मीदवारों को पिछले साल के पेपर को हल करना चाहिए और विशलेषण करना चाहिए कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न आते हैं।
उनके अनुसार उम्मीदवारों को कॉन्सेप्ट को अच्छे से समझना चाहिए। इसके साथ ही परीक्षा के दौरान अपने कॉमन सेंस का उपयोग करना चाहिए।
अपनी कमजोरियों को पहचानने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट देने चाहिए।
जानकारी
ऐसे करें विषय का चुनाव
2018 में UPSC में सफलता हासिल करने वाली निवेदिता बलराडियावर के अनुसार परीक्षा में आपका प्रदर्शन आपके द्वारा चुने गए टॉपिक पर आधारित होता है। इसलिए उम्मीदवारों को अपनी कमजोरियों और ताकतों के अनुसार विषय का चुनाव करना चाहिए।
#4
2017 के टॉपर के अनुसार न्यूज पेपर पढ़ना है जरुरी
2017 के CSE के टॉपर अनुदीप दुरीशेट्टी के अनुसार उम्मीदवारों को पढ़ने के संसाधनों को सीमित रखना चाहिए। उन्हें ज्यादा रिफरेंस किताबों से पढ़ाई करने से बचना चाहिए।
साथ ही उम्मीदवार न्यूज पेपर को न पढ़ने की गलती करते हैं। ऐसी गलती उन्हें परीक्षा में भारी पड़ सकती है। उम्मीदवारों को अन्य विषय की तरह दिन में तीन-चार घंटे न्यूज पेपर पढ़ना चाहिए।
उनका कहना है कि परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए रिवीजन करना जरुरी है।
#5
मेन्स के लिए अपनाएं ये टिप्स
एक अन्य टॉपर सौम्या पांडेय का कहना है कि परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने पिछले साल के टॉपर्स द्वारा दिए गए निर्देशों को अपनाया।
हिंदी भाषा को अच्छा करने के लिए उन्होंने हिंदी न्यूज पेपर पढ़ें थे।
उन्होंने उम्मीदवारों को परीक्षा में उत्तर के साथ-साथ फ्लो चार्ट और चित्र आदि बनाना की सलाह भी दी।
साथ ही उनका कहना है कि आंसर लिखने से पहले एक बार सोच लें कि आपको अपने आंसर में क्या-क्या और कैसे लिखना है।