SSC CGL 2020: परीक्षा के ले जाएं ये दस्तावेज और इन बातों का रखें ध्यान
हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा में शामिल होते हैं। SSC CGL 2020 Tier 1 का आयोजन 02 मार्च से 11 मार्च, 2020 के बीच किया जाएगा। इस परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए अच्छी तैयारी ता होना जरुरी है। वहीं उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए भी कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्देश इस लेख से जानें।
एडमिट कार्ड के साथ ले जाएं ये दस्तावेज
किसी भी परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड एक बहुत जरुरी दस्तावेज है। एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। एडमिट कार्ड के साथ-साथ उम्मीदवार को एक वैध और मूल फोटो पहचान पत्र यानी आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड/ई-आधार का प्रिंटआउट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और पासपोर्ट ले जाना भी अनिवार्य है। साथ ही दो-तीन पासपोर्ट साइज फोटो ले जानी होगी। इनके बिना उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
इतनी देर पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र
उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए समय से घर से निकालना होगा। उम्मीदवारों को परीक्षा समय से 15 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंच जाना चाहिए। तय समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंचने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी।
ये सामान ले जाना है प्रतिबंधित
उम्मीदवारों को गहने, कैमरा या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी। किसी भी तरह के ब्लूटूथ डिवाइस, चार्जर, माइक्रोफोन, पेजर, ईयरफोन, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव या किसी भी तरह के स्टोरेज डिवाइस, सोने की वस्तुएं जैसे चेन, अंगूठी, कंगन,पेपर चिट्स, किताबें और हैंडबैग आदि परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति है। इसके साथ ही उम्मीदवार कोई खाने की चीज भी परीक्षा हॉल में नहीं ले जा सकते हैं।
फोलो करें ये ड्रेस कोड
सभी उम्मीदवार ड्रेस कोड में ही परीक्षा के लिए जाना होगा। उम्मीदवारों को पूरी आस्तीन या बड़े बटन आदि वाले कपड़े नहीं पहनने चाहिए। महिला उम्मीदवारों को केवल फ्लैटों और चप्पलों में जाना चाहिए। सभी उम्मीदवारों को हल्के रंग और हल्के कपड़े पहनने चाहिए।