NEET PG काउंसलिंग में देरी को लेकर दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टरों का प्रदर्शन
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट स्नातकोत्तर (NEET PG) काउंसलिंग 2021 में हो रही देरी के खिलाफ रेजिडेंट डॉक्टरों ने आज देश की राजधानी दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने अपना मार्च मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से शुरू किया। इस दौरान उन्होंने काउंसलिंग जल्द कराने की मांग को लेकर खूब नारेबाजी भी की। प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर सुप्रीम कोर्ट पहुंचना चाह रहे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया।
जानें क्या है पूरा मामला
सुप्रीम कोर्ट वर्तमान में मूल्यांकन कर रहा है कि मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कोटे की 8 लाख रुपये की सीमा कितनी सही है। अभी EWS श्रेणी की सीटें उनके लिए सुरक्षित हैं जिनकी पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से कम है। यदि EWS कोटा संशोधित किया जाता है, तो उन उम्मीदवारों की संख्या बदल जाएगी जो इसका लाभ उठाने के योग्य होंगे। अब मामले की अगली सुनवाई 6 जनवरी, 2022 को होगी।
अपना लैब कोट सुप्रीम कोर्ट को सौंपना चाहते थे डॉक्टर
राम मनोहर लोहिया अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के महासचिव डॉ. सर्वेक्षण पांडे ने समाचार एजेंसी IANS को बताया, "हम 17 दिसंबर से दिल्ली के अस्पतालों में नियमित और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं का बहिष्कार कर रहे हैं। निर्माण भवन के बाहर हमारे विरोध का कोई नतीजा नहीं निकला, इसलिए हमने सुप्रीम कोर्ट के बाहर विरोध करने और अपने लैब कोट को सुप्रीम कोर्ट को सौंपने का फैसला किया था, लेकिन हमें बीच में ही रोक दिया गया।"
सुप्रीम कोर्ट से मामले का स्वत: संज्ञान लेने का किया अनुरोध
उन्होंने कहा, "हम अदालत से मामले में सू मोटो (स्वत: संज्ञान) लेने का अनुरोध करते हैं, क्योंकि तीसरी लहर (कोविड की) दरवाजे पर दस्तक दे रही है और हम पर नीट पीजी काउंसलिंग में देरी के कारण अधिक बोझ बना हुआ है।"
FORDA ने 27 नवंबर से किया था देशव्यापी हड़ताल का आह्वान
NEET काउंसलिंग में देरी होने पर फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने 27 नवंबर, 2021 से देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था। 9 दिसंबर, 2021 को रेजिडेंट डॉक्टरों ने FORDA द्वारा बुलाई गई हड़ताल को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया था। उन्होंने यह फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अदालत से सुनवाई तेज करने का अनुरोध करने के आश्वासन के बाद किया था। हालांकि, बाद में FORDA ने 17 दिसंबर, 2021 से दोबारा हड़ताल शुरू कर दी।
काउसलिंग में देरी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लिखा था पत्र
बता दें कि पिछले दिनों इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने NEET PG 2021 की काउंसलिंग में देरी के खिलाफ रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद मोदी को इस संकट से समाधान लिए हस्तक्षेप करने को कहा था। इसके साथ ही IMA ने मोदी से अनुरोध किया था कि कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर का सामना करने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए।