MCC ने जारी किया नोटिस, अब अगले साल होगी NEET UG काउंसलिंग
मेडिकल काउंसिल कमिटी (MCC) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2021 स्नातक काउंसलिंग के लिए जरूरी नोटिस जारी किया है। MCC के परिणाम घोषित हुए अब एक महीने से अधिक समय हो गया है। जहां छात्र NEET UG 2021 की काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं, वहीं अब पता चला है कि छात्रों को प्रक्रिया शुरू होने से पहले अभी एक महीने और इंतजार करना होगा।
क्या है पूरा मामला?
केंद्र सरकार और MCC की तरफ से अखिल भारतीय कोटे (AIQ) की मेडिकल सीटों में 10% आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और 27% अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) कोटा आरक्षण प्रदान करने के खिलाफ एक याचिका दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट वर्तमान में मूल्यांकन कर रहा है कि मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए EWS कोटे की आठ लाख रुपये की सीमा कितनी सही है। बता दें कि मामले की अगली सुनवाई 6 जनवरी, 2022 को होगी।
MCC ने अधिकारिक बयान में क्या कहा?
MCC ने छात्रों को सूचित किया है कि सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले के बीच NEET 2021 की काउंसलिंग में देरी होगी। MCC ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा, "NEET-UG, 2021 काउंसलिंग में भाग लेने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि कार्यालय ज्ञापन दिनांक 30.07.2021 भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष चुनौती के अधीन है।" बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में कार्यवाही की सुनवाई 6 जनवरी, 2022 को सूचीबद्ध की जाएगी।
केंद्र सरकार ने पहले सही बताया था अपना फैसला
21 अक्टूबर, 2021 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार से पूछा था कि क्या वे EWS आरक्षण के लिए तय की गई आठ लाख रुपये सालाना आय की सीमा पर पुनर्विचार करेंगे? 26 अक्टूबर को कोर्ट में जवाब देते हुए सरकार ने इसे सही ठहराया था। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने हलफनामे में कहा था कि इसे संविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 16 को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है।
MCC ने CW कैटेगरी के तहत आवेदन करने वालों जारी की नोटिस
सुप्रीम कोर्ट में लटके पड़े इस मामले के बीच MCC ने चिल्ड्रन एंड विंडो ऑफ आर्म्ड पर्सनल (CW) श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। नोटिस में बताया गया है कि दस्तावेज जमा करने की समय सीमा उम्मीदवारों की मांग के कारण बढ़ाई गई है। अब इसकी समय सीमा 7 दिसंबर, 2021 से बढ़ाकर 12 दिसंबर, 2021 तक कर दी गई है।
NEET UG 2021 काउंसलिंग किस प्रकार से होगी?
बता दें कि MBBS, BDS, समेत अन्य मेडिकल स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। NEET परिणाम के बाद दो तरह की काउंसलिंग का विकल्प रहेगा। पहला 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा काउंसलिंग और दूसरा विकल्प है स्टेट काउंसलिंग का। जानकारी के लिए बता दें कि अलग-अलग राज्य अपनी अलग काउंसलिंग कराते हैं। स्टेट काउंसलिंग के जरिये छात्रों को स्टेट मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का मौका मिलता है।
काउंसलिंग के लिए इन आवश्यक दस्तावेजों को जरूर साथ रखें
MCC काउंसलिंग 2021 के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को MCC पोर्टल पर पंजीकरण करते समय दस्तावेजों और विवरणों का एक सेट जमा करना होगा। इसके बाद जिन आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी वो इस प्रकार हैं:- NEET एडमिट कार्ड NEET UG स्कोरकार्ड कक्षा 10 का प्रमाण पत्र और मार्कशीट (जन्म तिथि के लिए) कक्षा 12 का प्रमाण पत्र और मार्कशीट आईडी प्रूफ (आधार/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट) आठ पासपोर्ट साइज फोटो प्रोविजनल आवंटन पत्र जाति प्रमाण पत्र PWD प्रमाणपत्र