UPSC परीक्षा पास करना चाहते हैं तो इन पांच भ्रमों से रहें दूर
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित भारतीय सिविल सेवा परीक्षा (CSE) में हर साल काफी बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल होते हैं। इसके माध्यम से देश के प्रतिष्ठित IAS अधिकारी समेत कई अन्य पदों पर नियुक्ति होती है। इसे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसे पास करने के लिए एक सही तैयारी का होना बहुत जरुरी है। वहीं इसके लिए कई सारे कॉमन मिथ (भ्रम) भी हैं। आइए जानें।
UPSC के लिए चाहिए सालों की तैयारी
UPSC CSE के बारे में एक कॉमन मिथ है कि इसके लिए किसी भी उम्मीदवार को सालों की तैयारी चाहिए होती है। हालांकि, ये एक कठिन स्तर की परीक्षा है और इसके लिए सही तैयारी और स्ट्रेटजी का होना बहुत जरुरी है, लेकिन इसके लिए कई सालों की तैयारी हो, ये जरुरी नहीं हैं। कोई भी उम्मीदवार एक साल भी इसकी तैयारी करके परीक्षा पास कर सकता है। बशर्ते उसने दृढ़ संकल्प के साथ अच्छी तैयारी की हो।
उम्मीदवार को सभी टॉपिक और विषयों के बारे में पता होना चाहिए
उम्मीदवार को सभी टॉपिक और विषयों के बारे में पता हो, ये जरुरी नहीं है। क्योंकि यह एक सामान्य परीक्षा है, इसलिए मुद्दों के प्रति संतुलित दृष्टिकोण रखने के साथ-साथ उम्मीदवार को उन्हें अच्छी तरह से पढ़ने की भी जरूरत है। इसका सिलेबस विशाल है और कई विषयों को कवर करता है, इसलिए उम्मीदवार पहले से ही दूसरों की तुलना में अधिक जागरूक होते हैं। बस कुछ प्रसिद्ध लेखकों द्वारा NCERT की सभी किताबों, वर्तमान मामलों पर ध्यान केंद्रित करें।
कम से कम दो-तीन प्रयास करने होंगे
एक कॉमन मिथ में एक यह भी है कि उम्मीदवार कई सारे प्रयासों में इस परीक्षा को पास कर पाते हैं। वहीं कई ऐसे IAS अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने पहले ही प्रयास में इस परीक्षा को पास किया है। परीक्षा को पास करना सिर्फ बात पर निर्भर करता है कि आप किस स्ट्रेटजी से अपनी तैयारी कर रहे हैं। अगर आपकी तैयारी अच्छी है तो आप एक ही प्रयास में इसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
टॉपर की स्ट्रेटजी को करें फॉलो
किसी अन्य से सलाह लेना या प्रेरणा लेना अच्छी बात होती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप उसी के तरीके को अपनाएं। आप उससे सलाह लेकर अपने तरीके से अपना काम कर सकते हैं। इसी प्रकार टॉपर्स की स्ट्रेटजी जानना अच्छी बात है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप उसकी स्ट्रेटजी के अनुसार ही तैयारी करके परीक्षा में सफल होंगे। आप उनके तरीके को समझकर अपनी स्ट्रेटजी से तैयारी करके भी सफल हो सकते हैं।
साक्षात्कार के लिए बहुत अच्छी होनी चाहिए अंग्रेजी
साक्षात्कार के लिए बहुत अच्छी अंग्रेजी का होना जरुरी नहीं है। UPSC के उम्मीदवारों को अपने स्तर के अनुसार लगभग 22 क्षेत्रीय भाषाओं में पेपर और साक्षात्कार देने की अनुमति है। इसलिए बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलनी आती हो, ये जरुरी नहीं है।