NEET PG के उम्मीदवार इन टिप्स की मदद से करें तैयारी, बढ़ जाएगी सफलता की संभावना
क्या है खबर?
भारत के विभिन्न मेडिकल संस्थानों के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) का आयोजन किया जाता है।
इस परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में परीक्षार्थी भाग लेते हैं। इस परीक्षा को पास करना कठिन है, ऐसे में उम्मीदवारों को सही दिशा में पढ़ाई करनी चाहिए।
आइए कम समय में NEET PG की परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ खास टिप्स जानते हैं, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं।
लक्ष्य
लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें
बिना लक्ष्य के पढ़ाई आपके समय को बर्बाद करेगी इसलिए अपनी तैयारी की रणनीति के मुताबिक अपना दैनिक, साप्ताहिक और मासिक लक्ष्य निर्धारित करें।
परीक्षा की तैयारी के बिल्कुल शुरुआत में बड़े लक्ष्य न रखें। पहले छोटे-छोटे लक्ष्यों को पूरा करें।
अगर आप लक्ष्य के अनुसार टॉपिक नहीं पढ़ पाए हैं तो अगले दिन की पढ़ाई में उन टॉपिकों को जरूर शामिल करें।
अपने दैनिक और साप्ताहिक लक्ष्य को किसी भी हालत में पूरा करने की कोशिश करें।
विषय
पहले कौन से विषय पढ़ें?
NEET परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के मन में अक्सर ये सवाल होता है कि पहले कौन से विषय कवर करें।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विशेषज्ञ मूल और छोटे विषयों से तैयारी की शुरुआत करें।
इन विषयों को कवर करने में कम समय लगता है और ये आसान विषय हैं।
आप शरीर रचना, कीटाणु-विज्ञान, जीव रसायन, शरीर क्रिया विज्ञान, नेत्र विज्ञान, हड्डी रोग जैसे छोटे टॉपिकों को शुरुआत में पढ़ सकते हैं।
अंक
समझ के स्तर का विश्लेषण करें
NEET PG के पाठ्यक्रम में बहुत से टॉपिक शामिल हैं। ऐसे में अपनी समझ के स्तर का विश्लेषण करें।
आपको कौन-से विषय सरल लगते हैं और कौन-से कठिन, इन्हें नोट कर लें। जो विषय आपको उबाऊ लगते हैं, उन्हें नजरअंदाज न करें।
सभी विषयों की सूची बनाएं और मार्किंग स्कीम समझने के बाद उन विषयों को छांटे जिनसे ज्यादा अंकों में सवाल पूछे जाएंगे।
इन विषयों की तैयारी के लिए पिछले साल के पेपर हल करें और नोट्स बनाएं।
अभ्यास
ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट दें
NEET PG परीक्षा में सफल होने के लिए आपको मॉक टेस्ट और सैंपल पेपर को हल करना होगा।
हर हफ्ते कम से कम 2 मॉक देने का लक्ष्य रखें। मॉक टेस्ट से पेपर हल करने की गति और सटीकता में सुधार होगा।
मॉक टेस्ट से उन विषयों की पहचान हो सकेगी जिनसे प्रत्यक्ष रुप से सीधे सवाल पूछे जा रहे हैं।
जिन विषयों से अप्रत्यक्ष रूप से प्रश्न पूछे जा रहे हैं उनका अभ्यास ज्यादा करें।
नोट्स
नोट्स बनाएं, जानकारी हाईलाइट करें
NEET PG के पाठ्यक्रम में बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारियां हैं, इन्हें एक साथ याद करना मुश्किल है।
अभ्यर्थी हर विषय के अलग-अलग नोट्स बना लें और उनका बार-बार रिवीजन करें।
विषय को पढ़ते समय उन बिंदुओं को हाईलाइट करें जो आपको महत्वपूर्ण लगते हैं और जिनके परीक्षा में पूछे जा सकने की संभावना है।
इससे रिवीजन में आसानी होगी। आप महत्वपूर्ण बिंदुओं को जल्दी से पढ़ सकते हैं और बाकी जानकारियां छोड़ सकते हैं।
जानकारी
मार्गदर्शक से सलाह लें
परीक्षा की तैयारी के दौरान सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शक से सलाह लेते रहें। आप कॉलेज के प्रोफेसर या ऑनलाइन मेंटर की सहायता ले सकते हैं। शिक्षकों से पढ़ाई के स्तर का मूल्यांकन करवाएं। इससे कमजोर क्षेत्रों के सुधार में मदद मिलेगी.