
CUET में तकनीकी गड़बड़ी झटका नहीं, JEE और NEET के विलय में नहीं होगी जल्दबाजी- UGC
क्या है खबर?
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के प्रारंभिक चरण में आई तकनीकी गड़बड़ी से इस महत्वपूर्ण परीक्षा के विस्तार के योजना पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा जिसमें JEE मेन और NEET के विलय का प्रस्ताव किया गया है।
उन्होंने कहा कि CUET UG के पहले चरण में आई तकनीकी गड़बड़ी कोई झटका नहीं है बल्कि यह एक सबक है।
बयान
दोनों प्रवेश परीक्षाओं के विलय को लेकर UGC अध्यक्ष ने क्या कहा था?
कुछ दिन पहले कुमार ने कहा था कि सरकार JEE मेन और NEET को CUET में विलय करने की संभावना तलाश रही है।
उन्होंने कहा था कि इन परीक्षाओं को CUET के दायरे में लाने से छात्रों पर बोझ कम होगा। यह विचार राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP), 2020 के अनुरूप है।
मालूम हो कि JEE मेन इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा है और NEET चिकित्सा कॉलेजों के लिए प्रवेश परीक्षा है।
विचार-विमर्श
इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के विलय पर विचार-विमर्श करेगी समिति
समाचार एजेंसी PTI की तरफ से दोनों प्रवेश परीक्षाओं के विलय से संबंधित प्रश्न पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि तौर-तरीकों पर काम किया जाना बाकी है और इस महीने के अंत तक एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा, "यह विशेषज्ञ समिति भारत व विदेश में अहम प्रवेश परीक्षाओं का अध्ययन करेगी। अगर हमें अगले वर्ष परीक्षा की शुरुआत करनी है, तब इसकी व्यापकता को देखते हुए इसकी तैयारी अभी से शुरू हो जानी चाहिए।"
सहमति
परीक्षाओं के विलय से पहले हितधारकों के बीच आम सहमति जरूरी- UGC अध्यक्ष
उन्होंने कहा, "हितधारकों के बीच एक आम सहमति भी होनी चाहिए और हमें जिन दो मुख्य मुद्दों को संबोधित करने की आवश्यकता है, उनमें कोर्स के साथ-साथ परीक्षा में कठिनाई स्तर भी हैं। क्योंकि सभी विषय की अपनी-अपनी विशिष्टताएं होती हैं।"
UGC के प्रस्ताव के अनुसार, उम्मीदवारों को वर्ष में दो बार परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिल सकेगा। पहले CUET का आयोजन बोर्ड परीक्षा के बाद और दूसरा दिसंबर में हो सकता है।
CUET UG
CUET UG के पहले फेज की परीक्षा में कई तकनीकी गड़बड़ियां सामने आईं
CUET UG के पहले फेज की परीक्षा की शुरूआत जुलाई में हुई थी और इसमें कई तकनीकी गड़बड़ियां सामने आईं, जिसके कारण राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) को कई केंद्रों पर परीक्षा स्थगित करनी पड़ी ।
वहीं, कई छात्रों को परीक्षा से पहले, रात में सूचित किया गया और कई छात्रों को परीक्षा केंद्र से भी लौटना पड़ा ।
बता दें कि CUET UG के चौथे चरण की परीक्षा बुधवार को शुरू होगी।
प्रवेश परीक्षा
CUET UG देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा
CUET UG के लिए 14.9 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है जिसके स्कोर का उपयोग पूरे भारत में 40 सेंट्रल यूनिवर्सिटी, दो राज्य यूनिवर्सिटी, 21 प्राइवेट और 13 डीम्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन होंगे।
इतनी पंजीकरण संख्या के साथ ही CUET देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा बन गई है।
बता दें कि NEET देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है जिसके लिए इस बार लगभग 18 लाख छात्रों ने आवेदन किया था।