
'सैयारा': अहान पांडे और अनीत पड्डा ने एक-दूजे पर लुटाया प्यार, तस्वीरें साझा कर लिखा नोट
क्या है खबर?
अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे ने फिल्म 'सैयारा' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। इसमें उनके साथ अभिनेत्री अनीत पड्डा नजर आ रही हैं। दोनों की केमिस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अब अहान और अनीत ने एक-दूजे पर प्यार लुटाया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे की तस्वीर साझा की हैं। इसके साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा नोट लिखा है।
अनीत
तुम मेरे पसंदीदा इंसान हो- अनीत
अनीत ने अहान के लिए लिखा, 'बिना शर्त प्यार कुछ ऐसा ही होता है। दुनिया अहान पांडे की खूबसूरती देखेगी, लेकिन मुझे इसे करीब से देखने का सौभाग्य मिला है। मैं खुशनसीब हूं जो तुम मेरी जिंदगी में हो। मेरा सबसे अच्छा दोस्त, मेरा सबसे पसंदीदा इंसान। अहाना मेरी जाना, वो तुम हो- मेरे सैयारा, मेरे सुपरस्टार। तेरे होने से सब कुछ ठीक लगता है। मेरे पास कहने को सब कुछ है, लेकिन कहने जैसा कुछ भी नहीं।'
पोस्ट
अहान ने की अनीत की तारीफ
उधर अहान ने अनीत की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'पीली ड्रेस वाली उस लड़की के लिए, जिसकी आंखों में ब्रह्मांड बसता है। अब हमारे पास एक नया सितारा है। तुमने मम्मी-पापा को बहुत गर्व महसूस कराया है और यह सब तुमने खुद किया है। मुझे उम्मीद है यह दुनिया तुम्हें बहुत प्यार करेंगे। मार्गदर्शन के लिए शुक्रिया- सीनियर। शुक्रिया, सितारों से भरी आंखों वाली लड़की।' 'सैयारा' में अहान, कृष कपूर और अनीत, वाणी बत्रा की भूमिका निभा रहे हैं।