
NEET PG के लिए 1 सितंबर से शुरू होगी काउंसलिंग, जानें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
क्या है खबर?
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएशन (NEET PG) 2022 पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है।
समाचार एजेंसी PTI ने शनिवार को आधिकारिक सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि NEET PG की काउंसलिंग 1 सितंबर से शुरू होगी।
काउंसलिंग में छात्र अखिल भारतीय कोटा सीटों, राज्य के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों और केंद्रीय और डीम्ड यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए अपनी पसंद चुन सकेंगे।
काउंसलिंग
MCC ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करेगा काउंसलिंग
NEET PG के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया का संचालन स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के तहत आने वाली मेडिकल काउंसलिंग समिति (MCC) की ओर से ऑनलाइन किया जाएगा।
अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि NEET PG की काउंसलिंग सभी सेंट्रल और डीम्ड यूनिवर्सिटीज, ऑल इंडिया कोटे की 50 प्रतिशत सीटों और मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की राज्य कोटे की 50 प्रतिशत सीटों के लिए एक साथ शुरू होगी।
सीट
काउंसलिंग में सीटों की बर्बादी के लिए सरकारी ने उठाया यह कदम
अधिकारियों के मुताबिक, शैक्षणिक वर्ष 2021 की NEET सुपरस्पेशलिटी काउंसलिंग की 748 सीटें अभी भी खाली हैं।
उन्होंने कहा, "इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सीटों की बर्बादी को रोकने के लिए और व्यापक जनहित में बिना किसी कट-ऑफ पर्सेंटाइल पात्रता के विशेष दौर की काउंसलिंग आयोजित करने का निर्णय लिया है।"
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह केवल एक बार होगा।
महामारी
महामारी के कारण काउंसलिंग में देरी
अधिकारियों ने समाचार एजेंसी PTI से बात करते हुए बताया कि NEET सुपरस्पेशलिटी 2021 की काउंसलिंग के लिए स्पेशल मॉप-अप राउंड-2 26 जुलाई से शुरू होगा।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आमतौर पर NEET PG जनवरी में आयोजित होता है और काउंसलिंग मार्च में शुरू होती है। हालांकि कोरोना वायरस महामारी और पिछले साल की प्रवेश प्रक्रिया में देरी के कारण इस साल परीक्षा 21 मई को आयोजित हुई और परिणाम 1 जून को घोषित किए गए।
रजिस्ट्रेशन
काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार MCC की आधिकारिक वेबसाइट www.mcc.nic.in पर जाएं।
इसके बाद 'PG मेडिकल काउंसलिंग' पर क्लिक करें और वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके पंजीकरण करें।
अब आवेदन पत्र भरने के लिए दोबारा लॉगिन करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें और फिर वेबसाइट पर दी गई सूची से पाठ्यक्रम और कॉलेजों का चयन करने के बाद लॉक कर दें।
कट ऑफ
किस वर्ग की कितनी कट ऑफ रही थी?
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG के नतीजे 1 जून को नतीजे जारी किए थे।
बोर्ड के मुताबिक, सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए NEET PG का कट ऑफ स्कोर 800 में से 275 अंक रहा।
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और दिव्यांग वर्ग के लिए कट ऑफ 245 रही।
इसके अलावा अनारक्षित और सामान्य वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 260 रही।