
योगी आदित्यनाथ ने किया कांवड़ यात्रियों का बचाव, कहा- बताया जा रहा है अपराधी और आतंकवादी
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पवित्र श्रावण मास में निकाली जा रही कांवड़ यात्रा के दौरान मीडिया द्वारा कांवड़ियों की बुरी छवि प्रस्तुत करने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि देश में इस समय कांवड़ यात्रा के तीर्थयात्रियों को मीडिया ट्रायल से गुजरना पड़ रहा है। कांवड़ यात्रियों को अपराधी और आतंकवादी करार दिया जाता है। यह भारत की विरासत को कलंकित करने जैसा है। आइए उनके पूरे बयान पर नजर डाल लेते हैं।
बयान
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने क्या दिया बयान?
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने वाराणसी में एक सेमिनार के उद्घाटन पर कहा, "कांवड़ यात्रा जारी है। मजदूर से लेकर उच्च वर्ग तक, सभी इस आंदोलन में शामिल हैं। एकता की भावना प्रबल है और कोई भेदभाव नहीं दिखता। हालांकि, मीडिया ट्रायल चल रहा है और कांवड़ यात्रा को बदनाम किया जा रहा है। उन्हें अपराधी और आतंकवादी तक करार दिया जा रहा है। यह उस मानसिकता को दर्शाता है, जो तरह से भारत की विरासत को कलंकित करना चाहती है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां सुने पूरा बयान
#WATCH | Varanasi: UP CM Yogi Adityanath says, "Kanwar Yatra is ongoing. People from all social classes, from the working class to the upper class, are involved in this movement. There is a strong sense of unity, and no discrimination is evident... However, there is a media… pic.twitter.com/m0XAnlX4Om
— ANI (@ANI) July 18, 2025
शुरुआत
11 जुलाई से हुई है कांवड़ यात्रा की शुरुआत
कांवड़ यात्रा की शुरुआत 11 जुलाई से शुरू हुई है। उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों द्वारा कथित तौर पर कारों को नुकसान पहुंचाने या दुकानों में तोड़फोड़ करने की घटनाएं सामने आई हैं। इन रिपोर्टों पर कांग्रेस सहित विपक्ष ने प्रतिक्रियाएं दी हैं और कांवड़ियों को दोषी करार दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, हरियाणा और दिल्ली जैसे उत्तरी भारतीय राज्यों में यातायात परिवर्तन और सार्वजनिक सुरक्षा उपायों सहित व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
जानकारी
दिग्विजय सिंह ने पूछा था सवाल
मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा दो तस्वीरें साझा करने के बाद आई है। एक में कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क जाम है और दूसरी में लोग नमाज पढ़ रहे हैं। सिंह ने एक्स पर लिखा, 'एक देश, दो कानून?'