Page Loader
PoK के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में देखा गया आतंकवादी मसूद अजहर, खुफिया जानकारी में हुआ खुलासा
आतंकी मसूद अजहर को PoK में देखा गया है

PoK के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में देखा गया आतंकवादी मसूद अजहर, खुफिया जानकारी में हुआ खुलासा

Jul 18, 2025
04:46 pm

क्या है खबर?

भारत का प्रमुख वांछित आतंकवादी और पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) प्रमुख मसूद अजहर को पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में देखा गया है। यह स्थान पाकिस्तान के बहावलपुर गढ़ से करीब 1,000 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित है। खुफिया एजेंसियों द्वारा दी गई जानकारी में इसका खुलासा हुआ है। इसके साथ ही पाकिस्तान का मसूद के उसके यहां न होने का दावा भी झूठा साबित हो गया।

जगह

स्कार्दू में नजर आया आतंकी मसूद

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मसूद को हाल ही में स्कार्दू में, खासकर सादपारा रोड इलाके के आसपास देखा गया था। इस इलाके में कम से कम 2 मस्जिदें, संबद्ध मदरसे और कई निजी और सरकारी गेस्ट हाउस हैं। यह स्थान आकर्षक झीलों और प्राकृतिक पार्कों के साथ एक पर्यटन केंद्र के रूप में भी पहचाना जाता है। मसूद के यहां होने के पीछे इस स्थान की कम लोकप्रियता होना माना जा रहा है।

दावा

बिलावल भुट्टो किया था मसूद को अफगानिस्तान में होने का दावा

यह खुलासा पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के उस दावे का खंडन है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मसूद अफगानिस्तान में हो सकता है। अगर वह पाकिस्तानी धरती पर पाया गया तो इस्लामाबाद उसे भारत को सौंप देगा। उन्होंने अल जजीरा को दिए एक साक्षात्कार में कहा था, "यदि भारत सरकार हमसे यह जानकारी साझा करती है कि वह (मसूद अजहर) पाकिस्तानी धरती पर है, तो हमें उसे गिरफ्तार करने में खुशी होगी।"

हमला

भारत में कई आतंकी गतिविधियों का मास्टरमाइंड रहा है मसूद

मसूद भारत में कई आतंकी गतिविधियों का मास्टरमाइंड रहा है। इनमें साल 2001 में हुआ संसद पर हमला, 2016 का पठानकोट एयरबेस हमला और 2019 का पुलवामा हमला शामिल है, जिसमें 40 से अधिक सैनिक मारे गए थे। भारतीय खुफिया एजेंसियां उसकी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रही हैं। हालांकि, JeM के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उसके भाषणों के पुराने ऑडियो क्लिप का इस्तेमाल कर जानबूझकर यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि वह बहावलपुर बेस पर रहा था।

पनाह

पहले भी बवाहलपुर से बाहर रहा है मसूद

यह पहली बार नहीं है जब मसूद को बहावलपुर से बाहर भेजा गया है। 2019 के बालाकोट हवाई हमलों के बाद भी उसे बहावलपुर से पेशावर के एक सुरक्षित घर में ले जाया गया था। मसूद अकेला आतंकवादी नेता नहीं है जिसे पाकिस्तान में सुरक्षित पनाह मिली है। एक और घोषित आतंकवादी और आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन इस्लामाबाद के एक पॉश इलाके से अपनी गतिविधियाँ संचालित कर रहा है।