UPSC परीक्षा की तैयारी के दौरान रिवीजन है जरूरी, ये टिप्स आएंगी काम
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं लेकिन इसमें कुछ ही लोग का चयन हो पाता है और वे IAS, IPS या IFS बन पाते हैं। इसे देश की कठिन परीक्षाओं में से एक कहा जाता है क्योंकि इसमें प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक है। अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको इस परीक्षा की तैयारी के दौरान रिवीजन कैसे करना चाहिए, इसके बारे में बताएंगे।
नौ से 15 दिन के अंदर जो भी पढ़ा हो उसका रिवीजन जरूर करें
UPSC की परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को बता दें कि आपको अपनी पढ़ाई के साथ-साथ रिवीजन करते रहना चाहिए। रिवीजन के दौरान आपको यह ध्यान रखना चाहिए आप जो कुछ भी दोहराएं उसे नौ से 15 दिन बाद फिर पढ़े। चूंकि UPSC का सिलेबस काफी लंबा होता है इसलिए आपको यह प्रक्रिया अपनानी चाहिए। इससे आपने जो भी टॉपिक्स पढ़े होंगे वो आपको परीक्षा के समय तक याद रहेंगे।
रिवीजन के लिए यह रणनीति आएगी काम
UPSC के उम्मीदवारों के पास सिलेबस पूरा करने के साथ-साथ रिवीजन करने की भी योजना होनी चाहिए। उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी पढ़ाई और रिवीजन का संतुलन बना रहे। यानी अगर कोई अभ्यर्थी किसी एक विषय का अध्ययन करने बैठता है, तो उसे पहले पढ़े गए विषयों का रिवीजन करना चाहिए। उदाहरण के लिए, अगर कोई उम्मीदवार किसी विषय के लिए एक घंटा खर्च करता है, तो उन्हें रिवीजन के लिए 10-15 मिनट का समय देना चाहिए।
प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के दौरान भी रिवीजन करना है जरूरी
अगर आप सिविल सेवा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको प्रारंभिक परीक्षा के महत्व के बारे में तो जरूर पता होगा। प्रारंभिक परीक्षा के अंक भले ही आपकी सिविल सेवा परीक्षा में रैंक निर्धारित न करती हो लेकिन यह परीक्षा पास किए बिना आप आगे की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं। इसलिए आपके पहले इस परीक्षा के लिए निरंतर रिवीजन करते रहना चाहिए भले ही आप उस विषय में कितने भी पारंगत क्यों न हो गए हों।
मुख्य परीक्षा के लिए उत्तर लिख-लिख तैयारी करना से बेहतर होगा रिवीजन
अगर आप प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुके हैं और सिविल सेवा मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो फिर रिवीजन का सबसे बेहतर तरीका आपके लिए यह होगा कि आप लिख-लिख कर तैयारी करें। मुख्य परीक्षा में उत्तर लेखन होता है इसलिए आपको किसी विषय के बारे में पता होने से सिर्फ काम नहीं चलेगा, इस परीक्षा में आपको जो बातें मालूम हैं उसे लिखना भी होगा जिसके लिए आपके पास लिखने की गति अच्छी होनी चाहिए।
परीक्षा के आखिरी समय में सिलेबस पूरा करने के बजाए रिवीजन पर दें ध्यान
अगर आप प्रारंभिक या फिर मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले हैं और आपके पास समय कम बचा है तो आप इसके लिए सिलेबस पूरा करने पर अधिक ध्यान देने के बजाए रिवीजन पर ध्यान दें। आखिरी समय में आपके लिए यह बेहतर होगा कि आपने जो कुछ भी पढ़ा है उसे दोहरा लें ताकि परीक्षा के समय कम से कम आपने जो भी पढ़ा है वो आपके दिमाग में ताजा रहे और उसके उत्तर आप अच्छे से लिख पाएं।