उत्तर प्रदेश: UPMRCL ने जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) ने जूनियर इंजीनियर, अकाउंट असिस्टेंट जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद UPMRCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
नोटिफिकेशन के अनुसार, UPMRCL कुल 142 पदों पर भर्ती करेगा जिसकी पदवार जानकारी आपको नीचे दी गई है: असिस्टेंट मैनेजर (सिविल): 16 पद असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल): 8 पद असिस्टेंट मैनेजर (एस एंड टी): 5 पद असिस्टेंट मैनेजर (अकाउंट): 1 पद जूनियर इंजीनियर (सिविल): 43 पद जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 49 पद जूनियर इंजीनियर (एस एंड टी): 17 पद अकाउंट असिस्टेंट: 2 पद ऑफिस असिस्टेंट एचआर: 1 पद
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
असिस्टेंट मैनेजर: उम्मीदवार का संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग में 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। असिस्टेंट मैनेजर (अकाउंट): उम्मीदवार के पास चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री होनी चाहिए। जूनियर इंजीनियर: उम्मीदवार का किसी संबंधित ट्रेड में 60 प्रतिशत अंकों के साथ डिप्लोमा पास होना अनिवार्य है। अकाउंट असिस्टेंट: उम्मीदवार का BCom में 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। ऑफिस असिस्टेंट: उम्मीदवार का किसी भी विषय में 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।
आयु क्या होनी चाहिए?
उत्तर प्रदेश में इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए। नोटिफिकेशन के अनुसार, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) समुदाय के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। बता दें कि उम्मीदवार की आयु की गणना 1 नवंबर, 2022 के आधार पर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
इन पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के चरण से होकर गुजरना होगा। लिखित परीक्षा 140 अंक की होगी जिसमें अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, तार्किक क्षमता, मात्रात्मक रूझान से जुड़े वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसे हल करने के लिए उम्मीदवार को दो घंटे का समय दिया जाएगा। बता दें कि इस परीक्षा में गलत उत्तर देने पर 0.33 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
वेतन कितना मिलेगा?
नोटिफिकेशन के अनुसार, जो उम्मीदवार जूनियर इंजीनियर पदों पर चयनित होंगे उन्हें सैलरी के रूप में 33,000 रुपये से 67,300 रुपये तक दिए जाएंगे। वहीं अकाउंट असिस्टेंट और ऑफिस असिस्टेंट पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 25,000 रुपये से लेकर 51,000 रुपये तक वेतन मिलेगा। इसके साथ ही असिस्टेंट मैनेजर पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 50,000 रुपये से 1,60,000 रुपये वेतन मिलेगा।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.upmetrorail.com पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिख रहे "Careers Recruitment 2022" लिंक पर क्लिक करें। अब आवेदन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें और आयु, पर्सनल डिटेल्स, शैक्षिक योग्यता आदि से संबंधित सभी जानकारी दर्ज करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।