UPSC: खत्म हुआ बार-बार आवेदन का झंझट, आयोग ने शुरू की वन टाइम रजिस्ट्रेशन सुविधा
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए 'वन टाइम रजिस्ट्रेशन' (OTR) प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। यह नया प्लेटफॉर्म उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो UPSC की तरफ से आयोजित की जाने वाली किसी भी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन के दौरान अपनी निजी जानकारी दर्ज करते हैं। इस सुविधा के शुरू होने के छात्रों को बार-बार यह जानकारी नहीं भरनी होगी और इससे वे अपना समय बचा सकेंगे।
उम्मीदवारों के लिए UPSC में आवेदन करना होगा सुविधाजनक
आयोग के मुताबिक, OTR सेवा परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों की तरफ से आवेदन जमा करने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। ऐसे उम्मीदवार जो भविष्य में किसी भी UPSC परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर प्लेटफॉर्म पर खुद को पंजीकृत करना आवश्यक है। एक बार उम्मीदवार का पंजीकरण पूरा होने के बाद, सूचना आयोग के सर्वर में सारा डेटा सुरक्षित रूप से संग्रहीत हो जाएगा।
OTR के लॉन्च होने से गलत जानकारी जमा करने की संभावना होगी समाप्त
आयोग ने कहा है कि किसी भी उम्मीदवार की जानकारी उस परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन पत्र में ऑटोमेटिक (स्वत:) भर जाएगी जिसके लिए वह आवेदन करना चाहता है। नोटिफिकेशन के अनुसार, "OTR UPSC की तरफ से आयोजित की जाने वाली किसी भी भविष्य की परीक्षा के लिए आवेदन के दौरान अपने व्यक्तिगत विवरण को दोबारा भरने में बर्बाद होने वाले समय को बचाएगा और इसके अलावा यह उनके द्वारा गलत जानकारी जमा करने की संभावना को भी समाप्त कर देगा।"
OTR की आवेदन प्रक्रिया क्या है?
सबसे पहले उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाएं। इसके बाद उम्मीदवार UPSC की परीक्षाओं के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) के लिंक पर क्लिक करें। अब पंजीकरण सेक्शन पर जाएं और अपना व्यक्तिगत विवरण भरें। इसके बाद उम्मीदवार अपने संबंधित दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। आखिर में उम्मीदवार OTR फॉर्म को डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक कॉपी सहेज कर रख लें।
किन पदों के लिए भर्ती करता है UPSC?
बता दें कि UPSC देश की सिविल सेवाओं में अधिकारियों की भर्ती के लिए जिम्मेदार सरकारी एजेंसी है। यह आयोग परीक्षाएँ आयोजित करता है और पूर्व-चयनित मानदंडों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करता है। सिविल सेवाओं में IAS, IFS, IPS IRS आदि जैसी सेवाएं शामिल हैं। इसके अलावा UPSC इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, भारतीय वन सेवा परीक्षा, संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा, भारतीय सांख्यिकी सेवा आदि पदों के लिए भी भर्ती आयोजित करता है।