हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में इंजीनियर समेत कई पदों पर निकली पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुके छात्रों के लिए केंद्र सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में से एक हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) में नौकरी करने का अच्छा मौका है। HPCL ने मैकेनिकल इंजीनियर और सिविल इंजीनियर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया आज यानि 23 जून से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 22 जुलाई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार HPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस पद पर कितनी भर्ती निकली हैं?
मैकेनिकल इंजीनियर: 103 इलेक्ट्रिकल इंजीनियर: 42 इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियर: 30 सिविल इंजीनियर: 25 केमिकल इंजीनियर: 7 सूचना प्रणाली अधिकारी: 5 सुरक्षा अधिकारी (UP): 6 सुरक्षा अधिकारी (TN): 1 सुरक्षा अधिकारी केरल: 5 सुरक्षा अधिकारी गोवा: 1 फायर एंड सेफ्टी ऑफिसर: 2 गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी: 27 सम्मिश्रण अधिकारी: 5 चार्टर्ड अकाउंटेंट: 15 एचआर ऑफिसर: 8 कल्याण अधिकारी (विशाख रिफाइनरी): 1 कल्याण अधिकारी (मुंबई रिफाइनरी): 1 विधि अधिकारी: 5 विधि अधिकारी: 2 मैनेजर / सीनियर मैनेजर इलेक्ट्रिकल: 3
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग यानि बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) में चार साल का पूर्णकालिक कोर्स पूरा किया होना जरूरी है। चार्टर्ड अकाउंटेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का फाइनल परीक्षा और ग्रुप I और ग्रुप II में 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी है। अन्य पदों की शैक्षणिक योग्यता जानने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
किस पद के लिए कितनी आयु होनी चाहिए?
इंजीनियर और सूचना प्रणाली अधिकारी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 25 वर्ष और लॉ ऑफिसर के पदों के लिए 26 वर्ष होनी चाहिए। वहीं सुरक्षा अधिकारी, फायर एंड सेफ्टी ऑफिसर, गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी, सम्मिश्रण अधिकारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, एचआर ऑफिसर और कल्याण अधिकारी के पदों के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा मैनेजर के पद के लिए अधिकतम आयु 34 साल और सीनियर मैनेजर के लिए अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए।
परीक्षा पैटर्न क्या होगा?
HPCL में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, ग्रुप टास्क और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड टेस्ट और रीजनिंग के अलावा उम्मीदवार ने जिस पद के लिए आवेदन किया होगा, उससे संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। बता दें कि परीक्षा में किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
HPCL के भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 1,180 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, वहीं अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को किसी भी तरह का आवेदन शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए वेबसाइट www.hindustanpetroleum.com पर जाएं। अब करियर सेक्शन पर क्लिक करें और इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें और फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।