कोरोना: महाराष्ट्र में 15 फरवरी तक बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, जानें अन्य राज्यों का हाल
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने के कारण राज्य सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को 15 फरवरी, 2022 तक बंद करने के आदेश दिए हैं।
हालांकि विभिन्न शैक्षिक बोर्ड्स की तरफ से आयोजित की जाने वालीं 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा गतिविधियां जारी रहेंगी।
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 41,434 नए मामले सामने आए जिसके बाद नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में पहले से निर्धारित प्रतियोगी परीक्षाओं पर नहीं पड़ेगा असर
महाराष्ट्र सरकार की तरफ से जारी सर्कुलर के अनुसार, राज्य में पहले से निर्धारित प्रतियोगी परीक्षाएं कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित कराई जाएंगी।
आदेश में कहा गया है, "राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाएं भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार होंगी। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए हॉल टिकट दिखाना अनिवार्य होगा।"
इसके साथ ही राज्य में कौशल और उद्यमिता विकास विभाग, महिला और बाल विकास विभाग द्वारा निर्देशित गतिविधियां जारी रहेंगी।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान 16 जनवरी तक रहेंगे बंद
उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को एक आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षण संस्थान 10 जनवरी से 16 जनवरी तक बंद रहेंगे।
इस आदेश के अनुसार, ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी । इस अवधि में पहले से निर्धारित परीक्षाएं भी कराई जाएंगी।
बता दें कि राज्य में पहले से ही 12वीं तक की कक्षाएं 14 जनवरी, 2022 तक शीतकालीन छुट्टियों के कारण बंद हैं।
उत्तराखंड
उत्तराखंड में 12वीं तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक के लिए बंद
उत्तराखंड में भी कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने नई कोविड गाइडलाइन जारी कर दी हैं। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्र और कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक के लिए बंद रहेंगे। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी।
कोरोना की गाइडलाइंस के अनुसार, केंद्र और राज्य सरकार के निकायों की तरफ से आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के संचालन की अनुमति होगी।
ओडिशा
ओडिशा में 1 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
ओडिशा सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के अनुसार, राज्य में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल और कॉलेज 1 फरवरी तक बंद रहेंगे। इस दौरान 10वीं-12वीं की कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी।
राज्य सरकार ने कहा कि संस्थान उचित प्रोटोकॉल का पालन करके माता-पिता की सहमति से छोटे बैचों में एक्स्ट्रा कक्षाएं आयोजित कर सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले ओडिशा सरकार ने सिर्फ प्राइमरी स्कूलों को ही बंद रखने का निर्णय लिया था।
असम
असम में कक्षा 5 तक के सभी स्कूल 30 जनवरी तक बंद
असम सरकार ने भी तेज होते संक्रमण के मामलों को देखते हुए कामरूप शहर में कक्षा आठवीं और अन्य सभी जिलों में कक्षा पांचवीं तक के स्कूलों को 8 जनवरी, 2022 से लेकर 30 जनवरी, 2022 तक बंद कर दिया है।
बता दें कि राज्य में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की ऑफलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी ताकि इन सभी छात्रों का टीकाकरण भी कराया जा सके।
हरियाणा
हरियाणा में 12 जनवरी तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद
हरियाणा सरकार ने भी 12 जनवरी तक सभी निजी और सरकारी शैक्षणिक संस्थान बंद करने के आदेश दिए हैं।
राज्य में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। आगे भी संस्थानों का शुरू होना कोरोना के हालात पर ही निर्भर होगा।
राज्य सरकार के आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि राज्य में सभी स्कूल, कॉलेज, पॉलिटेक्निक, कोचिंग संस्थान, पुस्तकालय और प्रशिक्षण संस्थान (सरकारी और निजी दोनों) और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।