RBI में ऑफिसर ग्रेड B और सिक्योरिटी गार्ड के लिए हो रही भर्ती, ऐसे करें आवेदन
12वीं पास, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी की तलाश होती है। हर साल लाखों उम्मीदवार बैंक में नौकरी प्राप्त करने के लिए तैयारी करते हैं। ऐसे उम्मीदवारों के लिए यह लेख पढ़ना बहुत जरूरी है क्योंकि यहां भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में चल रही भर्तियों के बारे में बताया गया है। RBI में इस समय ऑफिसर ग्रेड B और सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रिक किए हैं। आइये, जानें विविरण।
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
RBI में ऑफिसर ग्रेड B के लिए 28 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी और 15 फरवरी तक चलेगी। वहीं, सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी से चल रही है और इसकी अंतिम तारीख 12 फरवरी है। बता दें कि RBI ने ऑफिसर ग्रेड B के कुल 322 पदों और सिक्योरिटी गार्ड के कुल 241 पदों पर भर्ती निकाली है। हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड के लिए केवल एक्स सर्विसमैन ही आवेदन कर सकते हैं।
कितनी लगेगी आवेदन फीस?
ऑफिसर ग्रेड B के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को 850 और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को 100 रुपये देने होंगे। वहीं, सिक्योरिटी गार्ड के लिए सभी वर्ग के लोगों को 50 रुपये फीस देनी होगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन करने से पहले दोनों पदों के लिए मांगी गई पात्रता को जरूर जांच लें। ऑफिसर ग्रेड B के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन उम्मीदवार ही आवेदन करने योग्य हैं। साथ ही उनकी आयु 21-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, सिक्योरिटी गार्ड के लिए वे एक्स सर्विसमैन आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं पास किया हो और उनकी आयु 35-45 वर्ष के बीच हो।
भर्ती के लिए देनी होगी परीक्षा
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह जानना जरूरी है कि इन दोनों पदों पर भर्ती होने के लिए उन्हें परीक्षा को पास करना होगा। ऑफिसर ग्रेड B के लिए पहले पेज की परीक्षा का आयोजन 6 मार्च से 1 अप्रैल के बीच किया जाएगा। अभी सिक्योरिटी गार्ड के पद पर भर्ती होने के लिए होने वाली ऑनलाइन परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, परीक्षा फरवरी या मार्च में हो सकती है।
कैसे करें आवेदन?
इनमें से किसी भी पद पर भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद भर्ती के लिए दी गई लिंक पर जाएं। आवेदन करने से पहले ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करें। उसके बाद आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करने के बाद मांगे जा रहे सभी विवरण भरकर आवेदन सबमिट कर दें। आवेदन पत्र में पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
ऑफिसर ग्रेड B की आधिकारिक अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है। वहीं, सिक्योरिटी गार्ड की अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां टैप करें। इसके साथ ही आवेदन करने के लिए इस लिंक पर टैप कर दें।